भारत के प्रमुख दर्रे

भारत के प्रमुख दर्रे (Major Passes in India in Hindi )

भारत के प्रमुख दर्रे – भारत के दर्रों को दो भागों में बांटा गया है – (१) हिमालय के पर्वतीय क्षेत्र के दर्रे
(२) प्रायद्वीपीय पठार के दर्रे

दर्रा – पहाड़ों के बीच की जगह या जहां से आवागमन के प्राकृतिक मार्ग उनको दर्रा कहा जाता है । इनका उपयोग व्यापार, परिवहन, युद्ध का अन्य उद्देश्यों के लिए किया जाता है ।

भारत के प्रमुख दर्रे
भारत के प्रमुख दर्रे

(1) हिमालय पर्वतीय क्षेत्रों के दर्रें –

(१) जम्मू कश्मीर या लद्दाख के दर्रें :-

काराकोरम दर्रा

????ये भारत का सबसे ऊंचा दर्रा (5654 मी.) है ।
????ये लद्दाख क्षेत्र में स्थित है ।
????काराकोरम पर्वत श्रेणी में स्थित ।
????पाक अधिकृत कश्मीर तथा चीन को जोड़ता है ।

बुर्जिल दर्रा

????श्रीनगर को गिलगित से जोड़ता है ।
????इसकी ऊंचाई 4100 मी. है ।

जोजिला दर्रा

????जॉस्कर पर्वत श्रेणी में स्थित ।
????कश्मीर घाटी को लेह से जोड़ता है ।
????इसकी ऊंचाई 3528 मी. है ।
????इसका निर्माण सिंधु नदी द्वारा ।

पीरपंजाल दर्रा

????पीरपंजाल श्रेणी में स्थित ।
????इसकी ऊंचाई 3490 मी. है ।
????कुलगांव से कोठी जाने का रास्ता ।

बनिहाल दर्रा

????पीरपंजाल पर्वत श्रेणी में स्थित ।
????जम्मू और श्रीनगर को जोड़ता है ।
????जवाहर सुरंग इसी दर्रें में स्थित है ।
????इसकी ऊंचाई 2832 मी. है।

(२) उत्तराखंड के दर्रे :-

लिपुलेख दर्रा

????पिथौरागढ़ को तिब्बत से जोड़ता है ।
????इसकी ऊंचाई 5334 मी. है ।
????कैलाश पर्वत व मानसरोवर जाने वाले यात्रियों का मार्ग ।

माना दर्रा

????माणा गांव को तिब्बत से जोड़ता है ।
????इसकी ऊंचाई 5545 मी. है ।

नीति दर्रा

????उत्तराखंड को तिब्बत से जोड़ता है ।
????इसकी ऊंचाई 5068 मी. है ।

(३) सिक्किम के दर्रे :-

नाथूला दर्रा

????सिक्किम को चुम्भी घाटी से जोड़ता है ।
????इसकी ऊंचाई 4310 मी. है ।

जोजेप्ला दर्रा

????सिक्किम को भूटान से जोड़ता है ।
????इसकी ऊंचाई 4270 मी. है ।
????तीस्ता नदी के द्वारा निर्माण ।

(४) अरुणाचल प्रदेश के दर्रे :-

बोमडिला दर्रा

????तवांग को तिब्बत से जोड़ता है ।
????इसकी ऊंचाई 2217 मी. है ।

यांगयाप दर्रा

????भारत और तिब्बत की सीमा पर स्थित ।
????ब्रह्मपुत्र नदी का प्रवेश द्वार ।

दिफू दर्रा

????भारत- म्यांमार सीमा पर स्थित ।

(५) मणिपुर के दर्रे :-

तुजू दर्रा

????इंफाल से तामू व म्यांमार जाने का मार्ग ।

(६) हिमाचल प्रदेश के दर्रे :-

शिपकीला दर्रा

????शिमला से तिब्बत को जोड़ता है ।
????जॉस्कर पर्वत श्रेणी में स्थित ।
????इसकी ऊंचाई 4300 मी. है ।
????सतलज नदी का प्रवेश द्वार

बड़ालाचाला दर्रा

????मंडी से लेह जाने का मार्ग ।
????जॉस्कर पर्वत श्रेणी में स्थित ।
????इसकी ऊंचाई 4843 मी. है ।

रोहतांग दर्रा

????पीर पंजाल श्रेणी में स्थित ।
????मनाली को लेह से जोड़ता है ।
????इसकी ऊंचाई 4620 मी. है ।

(2) प्रायद्वीपीय पठार के दर्रे –

(१) महाराष्ट्र के दर्रे :-

थालघाट दर्रा

????मुंबई को नासिक से जोड़ता है ।
????इसकी ऊंचाई 583 मी. है ।
????मुंबई- नागपुर- कोलकाता रेल मार्ग तथा सड़क मार्ग ।

भोरघाट दर्रा

????मुंबई को पूणें तथा चेन्नई से जोड़ता है ।
????इसकी ऊंचाई 548 मी. है ।
????मुंबई- पुणे- बेलगांव- चेन्नई रेल मार्ग व सड़क मार्ग ।

(२) केरल के दर्रे :-

पालघाट दर्रा

????कोझिकोड व कोयंबटूर को जोड़ता है ।
????इसकी ऊंचाई 300 मी. है ।
????अन्नामलाई व नीलगिरी की पहाड़ियों के बीच स्थित है ।
????कालीकट- त्रिचूर- कोयंबटूर रेल मार्ग व सड़क मार्ग ।

शेनकोट्टा गैप

????तिरुवंतपुरम व मदुरै को जोड़ता है ।
????इलायची पहाड़ियों में स्थित ।
????इसकी ऊंचाई 210 मी. है ।

Leave a Reply

Scroll to Top