संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने गोल्डन वीजा को पहली बार 21 मई 2019 को लांच किया था । यूएई के उपराष्ट्रपति और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम में इस वीजा को जारी करते हुए लिखा था कि हमने निवेशकों, बेहतरीन चिकित्सकों को, इंजीनियरों वैज्ञानिकों और कलाकारों को स्थायी निवास देने के लिए एक नए “गोल्डन कार्ड” व्यवस्था शुरू की है ।
गोल्डन वीजा को धारण करने वाले लोग यूएई में बिना किसी परेशानी के 10 साल तक निवास कर सकते हैं । 10 साल खत्म होने के बाद वीजाधारकों को इसे रिन्यू कराना पड़ेगा ।
यूएई गोल्डन वीजा सूची –
(1) संजय दत्त (बॉलीवुड अभिनेता )
(2) शाहरुख खान (बॉलीवुड अभिनेता )
(3) सानिया मिर्जा (टेनिस खिलाड़ी )
(4) मम्मूटी (मलयालम अभिनेता )
(5) मोहनलाल (मलयालम अभिनेता )
(6) सुनील शेट्टी (बॉलीवुड अभिनेता )
(7) जीव मिल्खा सिंह (प्रथम गोल्फर)
(8)बोनी कपूर (बॉलीवुड निर्माता)