सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ और साहित्यकार | सल्तनतकालीन ऐतिहासिक साहित्य

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ

 सल्तनतकालीन ऐतिहासिक साहित्य

सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ
सल्तनत काल की प्रमुख रचनाएँ

Major works of the Sultanate era in Hindi

साहित्यकार  रचनाएँ  विशिष्ट तथ्य
हसन निजामी  ताज- उल- मासिर इसे कुतुबुद्दीन ऐबक ने संरक्षण दिया । गौरी के भारत आक्रमण की जानकारी इसके लेखन से प्राप्त होती है ।
मिनहाजुद्दीन सिराज  तबकात- ए- नासिरी यह सुल्तान नासिरुद्दीन महमूद के सरंक्षण में रहा और उसी को अपना ग्रंथ समर्पित किया ।
अमीर हसन  फवाद-उल-फवाद बलबन के संरक्षण में रहा। इसे भारत का सादी कहा गया। यह निजामुद्दीन औलिया का शिष्य था ।
जियाउद्दीन बरनी  तारीख- ए- फिरोजशाही, फतवा-ए-जहाँदारी,कुव्वत-उल-तवारीख,सना-ए-मोहम्मदी,हसरतनामा यह 17 वर्षों तक मुहम्मद तुगलक के संरक्षण में रहा । तारीख ए फिरोजशाही में इसने फिरोज तुगलक को आदर्श बताया है । इसमें बलबन से लेकर फिरोज तुगलक तक वर्णन है ।
ब्रद-ए-चाच दीवान-ए-चाच, शाहनामा मुहम्मद तुगलक के सरंक्षण में रहा और उसकी प्रशंसा में कसीदे लिखें ।
शम्स-ए-सिराज अफीफ तारीख ए फिरोजशाही फिरोजशाह तुगलक के सरंक्षण में रहा और उसके शासन की प्रशंसा की । इसकी रचना वहां से प्रारंभ होती है जहाँ बरनी की तारीख ए फिरोजशाही समाप्त होती है ।
मुहम्मद बिहामद खानी  तारीख- ए- मोहम्मदी —-
आइनुलमुल्क मुल्तानी इंशा- ए- माहरू ( मुंशान-ए- महरुह) यह अलाउद्दीन खिलजी, मुहम्मद तुगलक और फिरोज तुगलक काल में विभिन्न उच्च पदों पर रहा ।
याह्या बिन अहमद सरहिन्दी तारीख ए मुबारकशाही यह सैयद शासक मुबारक शाह के सरंक्षण में रहा और उसी को यह रचना समर्पित की । सैयंद वंश का इतिहास जानने का एकमात्र स्रोत है ।
शेख जमालुद्दीन सियर-उल-आरफीन,मेहरूमाह यह लोदी काल के सबसे प्रसिद्ध कवि थे और सिकंदर लोदी के दरबारी कवि थे ।
 अबुल फजल मोहम्मद बिन हुसैन अल बैहाकी तारीख ए मसूदी महमूद गजनवी के दरबार, इतिहास आदि का विवरण ।
ख्वाजा इसामी फुतूह- उस- सलातीन महमूद गजनवी से मोहम्मद तुगलक तक का इतिहास । यह पुस्तक बहमनी वंश के प्रथम शासक अलाउद्दीन बहमनशाह को समर्पित है ।
फिरोज तुगलक फतूहात-ए- फिरोजशाही फिरोज तुगलक की आत्मकथा व अध्यादेशों का संग्रह ।
अज्ञात लेखक सीरात- ए- फिरोजशाही फिरोज तुगलक के बारे में लिखा है ।
इब्नबतूता रेहला यात्रा वृतांत
फिरदौसी शाहनामा महमूद गजनवी के राज्य, शासन आदि से संबंधित है।
अमीर खुसरो (1)किरान-उस-सादेन,

(2)मिफ्ताह-उल-फतह,

 

(3)नूह-सिपेहर,

(4)आशिका-उल-अनवर,

 

(5)तुगलकनामा ,

 

 

(6) लैला मजनू ,शीरी-फरहाद,आइन-ए-सिकन्दरी,हस्त-बहिश्त,तारीख-ए-दिल्ली ,

(1)बुगरा खाँ व उसके बेटे कैकुबाद के मिलन का वर्णन।

(2)जलालुद्दीन खिलजी के सैन्य अभियान व मलिक छज्जू ते विद्रोह का दमन का वर्णन ।

(3)भारत की सामाजिक- राजनीतिक स्थिति का वर्णन ।

(4)अलाउद्दीन खिलजी की गुजरात विजय , मंगोलों द्वारा स्वयं को कैदी बनाए जाने की घटना , देवलरानी खिज्र खाँ के बीच प्रेम प्रसंग ।

अमीर खुसरो की अन्तिम कृति जिसमें खुसरोशाह के विरुद्ध गयासुद्दीन तुगलक की विजय का वर्णन है ।

इन्हें भी देखें-

Leave a Reply

Scroll to Top