आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 1 June 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 1 June 2023 in Hindi
(1) आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला किस टीम ने जीता है ?
▶ चेन्नई सुपर किंग्स
???? IPL 2023 winner list in Hindi
(2) हाल ही में ओडिशा फॉर एआई और एआई फॉर यूथ पहल किसने शुरू की है ?
▶ नवीन पटनायक
(3) महात्मा गांधी से नरेंद्र मोदी युग को समझती किस लेखक की किताब ‘नेतृत्व मायने रखता है ‘ का विमोचन किया गया ?
▶ प्रोफेसर नागेंद्र पी सिंह
(4) हाल ही में किस देश के राजा नोरोडोम सिहामोनी भारत में पहली बार राजकीय दौरे पर आए हैं ?
▶ कंबोडिया
(5) हाल ही में किस देश ने अपना अंतरिक्ष मिशन शेनझोउ-16 को अंतरिक्ष में भेजा है ?
▶ चीन
(6) हाल ही में विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया गया है ?
▶ 31 मई
(7) हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ चार दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे हैं ?
▶ नेपाल
(8) भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा खोजा गया एलियन ग्रह, बृहस्पति ग्रह से कितना गुना बड़ा है ?
▶ 13 गुना
(9) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) की परिषद में भारत के प्रतिनिधि किसे नियुक्त किया गया है ?
▶ अंगशुमाली रस्तोगी
(10) विश्व की सबसे बड़ी एक लाख करोड़ की लागत वाली किस योजना को मंजूरी मिली है ?
▶ अन्न भंडारण योजना