1 September 2022 Current Affairs in Hindi । 1 सितंबर 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में “ 1 September 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 1 September 2022 in Hindi

1 September 2022 Current Affairs in Hindi
1 September 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 1 September 2022 in Hindi

नागेश सिंह बने थाईलैंड में भारत के नए राजदूत

नागेश सिंह थाईलैंड में भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त हुए हैं । उन्होंने सुचित्रा दुरई का स्थान दिया है ।

67वें फिल्मफेयर पुरस्कार 2021

67वें फिल्मफेयर पुरस्कार 2021 आयोजन में फिल्म ’83’ में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीता , जबकि कृति सनोन ( मिमी) ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीता ।

इसके अलावा शेरशाह ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का तथा विष्णुवर्धन ( शेरशाह) ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब जीता ।

मुबई में भारतीय मध्य रेलवे ने ‘मेघदूत’ नामक मशीनें लगाई

हवा में जल वाष्प को पीने योग्य पानी में बदलने के लिए भारतीय मध्य रेलवे ने मुंबई में ‘मेघदूत’ नामक मशीनें स्थापित की है ।

हवा से पानी निकालने की मेघदूत नाम की तकनीक को मैत्री एक्वाटेक ने ‘मेक इन इंडिया ‘ के तहत विकसित किया है । इस मशीन का पूरा नाम मेघदूत ऑटमोसफेरिक वाटर जनरेटर है ।

50वां अखिल शुमंग लीला महोत्सव 2022

50वां अखिल शुमंग लीला महोत्सव 2022 इंफाल (मणिपुर) के इबोयैमा शुमंग लीला शांगलेन में शुरू हुआ है । शुमंग लीला मणिपुर में रंगमंच का एक पारंपरिक रूप है ।

इस महोत्सव में महिला कलाकारों की भूमिका सभी पुरुष तथा पुरुष पात्रों की भूमिका महिला कलाकारों द्वारा निभाई जाती है ।

10वें राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव “SAREX- 2022′ अभ्यास का आयोजन

भारतीय तटरक्षक बल ने “SAREX- 2022” नामक 10वें राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव अभ्यास का आयोजन चेन्नई (तमिलनाडु) में किया है ।

इस अभ्यास का उद्देश्य समुंद्र में होने वाली घटनाओं पर काबू पाने के साथ रेस्क्यू अभियान चलाकर लोगों की जान बचाना है । इस अभ्यास में 16 मित्र देशों के 24 विदेशी पर्यवेक्षकों ने भाग लिया है ।

थीम :- Capacity Building Towards Marine Passenger Safety Indian Coast Guard .

Leave a Reply

Scroll to Top