आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 10 September 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 10 September 2022 in Hindi

Today Current Affairs 10 September 2022 in Hindi
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस : 10 सितंबर 2022
हर साल 10 सितंबर को दुनिया भर में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है । इस दिवस को मनाने की शुरुआत 2003 में की गई थी । इस दिवस को मनाने का उद्देश्य आत्महत्या को रोकने तथा उसके प्रति जागरूक करने के लिए बनाया जाता है ।
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2022 की थीम -‘ लोगों में अपने काम के जरिए उम्मीद पैदा करना ‘ है ।
राष्ट्रपति ने टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की
राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की डिजिटल तरीके से शुरुआत की । इस दौरान उन्होंने लोगों से 2025 तक देश से टीबी के उन्मूलन के लिए युद्ध स्तर पर काम करने की अपील की ।
राष्ट्रपति ने ‘नि-क्षय 2.0’ पोर्टल के जरिए टीबी के मरीजों को सामुदायिक सहायता प्रदान करने की सरकार की पहल की सराहना की ।
स्पाइसजेट ने आशीष कुमार को नियुक्त किया सीएफओ
स्पाइसजेट एयरलाइन ने आशीष कुमार को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी ( CFO) नियुक्त किया है । स्पाइसजेट ने एक बयान में बताया कि आशीष कुमार की नियुक्ति 9 सितंबर से प्रभावी होगी ।
आशीष कुमार ने संजीव तनेजा का स्थान लिया है, जिन्होंने 31 अगस्त को अपना पद छोड़ दिया था । स्पाइसजेट में शामिल होने से पहले आशीष कुमार जनवरी 2019 से इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज में कॉर्पोरेट वित्त के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे ।
भारत के पूर्व नौसेना प्रमुख को सिंगापुर में सम्मान
भारतीय नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा को सिंगापुर के प्रतिष्ठित विशिष्ट सेवा पदक ‘मेरिटोरियस सर्विस मेडल ‘ से सम्मानित किया गया है ।
सुनील लांबा को भारतीय नौसेना और ‘रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर नेवी’ के बीच दीर्घकालिक द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया ।
भारतवंशी देविका बुलचंदानी बनीं ओग्लिवी की सीईओ
भारतीय मूल की देविका बुलचंदानी को अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापन और पब्लिक रिलेशन एजेंसी ओग्लिवी ( Oglivy) का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ( सीईओ) नियुक्त किया गया है । वह एंडी मेन का स्थान लेंगी ।