11 May 2022 Current Affairs in Hindi । 11 मई 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 11 May 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 11 May 2022 in Hindi

11 May 2022 Current Affairs in Hindi
11 May 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 11 May 2022 in Hindi

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस : 11 मई 2022

हर साल पूरे भारत में 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है । यह दिन विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से अर्थव्यवस्था को फिर से संगठित करने पर केंद्रित करता है । यह विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हमारे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों उपलब्धियों पर प्रकाश डालता है ।

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2022 की थीम -‘सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण’ है ।

चार भारतीय पत्रकारों को पुलित्जर पुरस्कार

दिवंगत फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी समेत चार भारतीयों को फीचर फोटोग्राफी श्रेणी में प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है ।

दानिश सिद्दीकी पिछले साल अफगानिस्तान में तालिबान संघर्ष में गोली लगने से मारे गए थे । अमेरिका के प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार वेबसाइट के अनुसार रॉयटर्स समाचार एजेंसी के सिद्दीकी और उनके सहयोगियों अदनान आबिदी ,सना इरशाद मट्टू और अमित दवे को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है ।

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को मिला परम विशिष्ट सेवा मेडल

भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परम विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किया । जनरल मनोज पांडे ने 30 अप्रैल को नए सेना प्रमुख का पद संभाला था ।

इसके अलावा लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों (सेवानिवृत्त ) को भी राष्ट्रपति कोविंद ने परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया ।

इसके अलावा सैन्य सचिव लेफ्टिनेंट जनरल पी गोपालकृष्णन मेनन को राष्ट्रपति ने उत्तम युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया । कैप्टन आशुतोष कुमार को राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र प्रदान किया ।

केनाइन स्कवाड हैंडलर्स के महिला बैच को शामिल करेगा आइटीबीपी

इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने 8 महिला अधिकारियों के एक बैच को बल में शामिल करने का फैसला किया है । यह बैच केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के बीच पहला ऐसा बैच होगा जिसे नक्सल विरोधी अभियानों समेत विभिन्न सुरक्षा कार्यक्रमों में तैनात केनाइन स्कवाड के लिए हैंडलर्स के तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा ।

वर्तमान में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सभी डॉग हैंडलर पुरुष है । आइटीबीपी महिला अधिकारियों को शामिल करने वाला पहला केंद्रीय सशस्त्र बल है ।

पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन

भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का मुंबई में कार्डियक अरेस्ट के कारण 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । पंडित शिवकुमार शर्मा का सिनेमा जगत में अहम योगदान रहा ।

बॉलीवुड में ‘शिव-हरी’ नाम से मशहूर शिवकुमार शर्मा और हरिप्रसाद चौरसिया की जोड़ी ने कई सुपरहिट गानों में संगीत दिया था । इनमें से सबसे प्रसिद्ध गाना फिल्म ‘चांदनी’ का ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां रहा , जो दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी पर फिल्माया गया था ।

पंडित शिवकुमार शर्मा को 1991 में पद्मश्री से नवाजा गया था । वहीं 2001 में पद्म विभूषण मिला था ।

कार्लोस अल्कराज ने जीता मेड्रिड ओपन का खिताब

स्पेन के 19 साल के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने मेड्रिड ओपन के फाइनल में अलेक्जेडर ज्वेरेव को हराकर मेड्रीड ओपन का खिताब जीत लिया ।

Leave a Reply

Scroll to Top