आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 11 October 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 11 October 2022 in Hindi

Today Current Affairs 11 October 2022 in Hindi
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस : 11 अक्टूबर 2022
दुनिया भर में युवा लड़कियों की आवाज को सशक्त करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जाता है ।
राष्ट्रीय बालिका दिवस 2022 की थीम -‘अब हमारा समय है : हमारे अधिकार, हमारा भविष्य ‘ है ।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया । वह 82 साल के थे । मुलायम सिंह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली । वे 1967 में जसवंतनगर से पहली बार विधायक बने । उन्होंने 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की । मुलायम सिंह 1989 में पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने ।
पहलवान और शिक्षक रहे मुलायम ने लंबी सियासी पारी खेली । वे उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे । कल उनका सैफई में अंतिम संस्कार किया जाएगा ।
अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार का ऐलान
अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की जा चुकी है । इस साल यह पुरस्कार बेन एस बर्नानके, डगलस डब्ल्यू डायमंड और फिलिप एच डायबविग को दिया गया है । इनको यह पुरस्कार वित्तीय संकट के दौरान अर्थव्यवस्था में बैंकों की भूमिका के के लिए दिया गया है । उन्हे ‘बैंकों और वित्तीय संकट पर शोध’ के लिए यह पुरस्कार दिया गया है ।
नोवाक जोकोविच ने जीता अस्ताना ओपन 2022 का खिताब
अस्ताना ओपन 2022 के फाइनल मैच में नोवाक जोकोविच ने सितसिपास को 6-3,6-4 के अंतर से हराकर टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण अपने नाम किया । उनका 2022 में यह चौथा खिताब है ।
आईसीसी ने सितंबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड की घोषणा की
आईसीसी ने सितंबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड की घोषणा कर दी है । पुरुषों में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को सितंबर महीने के लिए पुरुषों में प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है ।
वहीं महिलाओं में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत को सितंबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है । वह आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई है ।