आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 12 June 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 12 June 2023 in Hindi
(1) इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
▶ पीटर एल्बर्स
🔸भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स को इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है ।
🔸वह इस पद पर 2024 तक बने रहेंगे ।
🔸इन्होनें यवोन मन्जी माकोलो का स्थान लिया है ।
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA):-
🔸यह दुनिया की एयरलाइन का सबसे बड़ा संगठन है । इसमें करीब 300 विमान कंपनियां है जिनकी दुनिया के एयर ट्रैफिक हिस्सेदारी 83% है ।
🔸इसकी स्थापना क्यूबा के हवाना में 19 अप्रैल 1945 को हुई थी । आज के समय 120 देशों के 300 सदस्य इस ग्रुप का हिस्सा है ।
(2) हाल ही में महिलाओं में फ्रेंच ओपन का खिताब किसने जीता है ?
▶ इगा स्वियातेक
🔸महिला टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन (French Open 2023) का खिताब जीत लिया है ।
🔸उन्होंने तीसरी बार इस ग्रैंडस्लैम को अपने नाम किया है ।
🔸इगा स्वियातेक ने फाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को 6-2,5-7,6-4 से हरा दिया ।
(3) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का मुकाबला किसने जीता है ?
▶ ऑस्ट्रेलिया
🔸विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हरा दिया है ।
🔸ऑस्ट्रेलिया आईसीसी की सभी ट्रॉफी (वनडे, T20, टेस्ट) जीतने वाली पहली टीम बन गई है ।
(4) हाल ही में पहले राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया ?
▶ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(5) महिला जूनियर एशिया कप हॉकी का खिताब किसने जीता है ?
▶ भारत
🔸भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने पहली बार महिला जूनियर हॉकी एशिया कप का खिताब जीत लिया है ।
🔸टीम इंडिया ने फाइनल में चार बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराया ।