आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 12 May 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 12 May 2022 in Hindi

Today Current Affairs 12 May 2022 in Hindi
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस : 12 मई 2022
हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है । इस दिन को नर्सों की योगदान और सम्मान के प्रति समर्पित किया गया है ।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस को बनाने की शुरुआत साल 1974 में हुई थी । यह दिन आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटेंगल को समर्पित है । उनकी याद में ही 12 मई को नर्स दिवस मनाया जाता है ।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2022 की थीम -‘नर्सें : ए वॉइस टू लीड – नर्सिंग में निवेश करें और वैश्विक स्वास्थ्य को सुरक्षित करने के अधिकारों का सम्मान करें ‘ है ।
सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रद्रोह की धारा 124 ए पर रोक लगाई
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए राष्ट्रद्रोह कानून की धारा 124 ए पर रोक लगा दी । शीर्ष कोर्ट ने इसके तहत दायर सभी लंबित मामलों पर भी रोक लगा दी है ।
152 साल में पहली बार देशद्रोह या राजद्रोह कानून के अहम प्रावधान पर पाबंदी लगाई गई है । केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा इसके दुरुपयोग की शिकायतों के साथ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है ।
भारत निर्वाचन आयोग को चुना गया एएईए का नया अध्यक्ष
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने वाले भारत निर्वाचन आयोग को सर्वसम्मति से 2022-2024 के लिए एशियाई चुनाव प्राधिकरणों के संघ एएईए का नया अध्यक्ष चुना गया है ।
भारत निर्वाचन आयोग वैश्विक स्तर चुनाव सुधारों से जुड़ी मुहिम की अगुवाई करते हुए एसोसिएशन ऑफ आसियान इलेक्शन अथॉरिटी का अगले 2 सालों तक नेतृत्व करेगा ।
गौरतलब है कि एसोसिएशन ऑफ आसियान इलेक्शन अथॉरिटी को 1998 में गठित किया गया था । भारत निर्वाचन आयोग संस्थापक सदस्य हैं । मौजूदा समय में करीब 20 देश इसके सदस्य हैं । इसके कार्यकारी बोर्ड में नए सदस्यों ने अब रूस, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, मालदीव, ताइवान और फिलीपींस शामिल है ।
केरल में टमाटर फ्लू पाया गया
हाल ही में केरल के कई हिस्सों में एक वायरस ‘टमाटर फ्लू’ का पता चला है । कोल्लम शहर में अब तक टमाटर फ्लू के 80 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं । इस वायरल बीमारी के और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है ।
टमाटर फ्लू को ‘टमाटर बुखार’ के नाम से भी जाना जाता है । यह रोग 5 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है । इससे शरीर के कई हिस्सों में छाले पड़ जाते हैं । फफोले आमतौर पर लाल होते हैं इसलिए इसे टमाटर फ्लू कहा जाता है ।
तमिलनाडु राज्य सरकारी स्कूलों में नाश्ता देने वाला देश का पहला राज्य
तमिलनाडु मध्यान भोजन के साथ सरकारी स्कूलों में नाश्ता देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य में कक्षा एक से पांच तक के छात्रों के लिए नाश्ते की योजना की घोषणा की । विशेष पोषण योजना राज्य में कुपोषित बच्चों पर सरकार द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य अध्ययन पर आधारित है ।