12 May 2023 Current Affairs in Hindi । 12 मई 2023 करंट अफेयर्स

ज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 12 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

12 May 2023 Current Affairs in Hindi 
12 May 2023 Current Affairs in Hindi

Daily Current Affairs 12 May 2023 in Hindi

????हाल ही में केंद्रीय बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने 3 से 6 साल तक के बच्चों के लिए कौनसा प्रोग्राम शुरू किया है ?

➡ ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ प्रोग्राम

????हाल ही में राष्ट्रपति ने किसे शौर्य चक्र से सम्मानित किया है ?

➡ कैप्टन राकेश टीआर

????हाल ही में किन देशों के बीच ‘अजेया वारियर-23’ संयुक्त सैन्य अभ्यास किया जा रहा है ?

➡ भारत और ब्रिटेन

????हाल ही में किसने अपने सेमी-क्रायोजेनिक का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?

➡ इसरो

????हाल ही में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने किसे अपना नया अध्यक्ष घोषित किया है ?

➡ एसएन सुब्रमण्यम

????हाल ही में इतावली लग्जरी फैशन हाउस गुच्ची ने अपना पहला भारतीय ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया है ?

➡ आलिया भट्ट

????हाल ही में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया गया है ?

➡ 11 मई

????हाल ही में किसे यूनेस्को की सूची में शामिल करने की सिफारिश की गई है ?

➡ शांतिनिकेतन

????हाल ही में किसने अपना पहला फिनटेक समिट का आयोजन किया ?

➡ दुबई

????हाल ही में तुंगनाथ मंदिर को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया गया । यह किस राज्य में स्थित है ?

➡ उत्तराखंड

Leave a Reply

Scroll to Top