आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 12 November 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 12 November 2022 in Hindi

Today Current Affairs 12 November 2022 in Hindi
विश्व निमोनिया दिवस : 12 नवंबर 2022
हर साल 12 नवंबर को विश्व निमोनिया दिवस मनाया जाता है । इसका उद्देश्य दुनिया की सबसे बड़ी और घातक बीमारी निमोनिया के बारे में जागरूकता फैलाना है और साथ ही इस दिन को 2030 तक बीमारी से होने वाली मौतों के लिए शून्य मृत्यु के कारण के लिए मनाया जाता है । विश्व निमोनिया दिवस की शुरुआत 2009 में की गई थी ।
विश्व निमोनिया दिवस 2022 की थीम -‘निमोनिया सभी को प्रभावित करता है ‘ ।
पीएम मोदी ने नादप्रभु केंपेगौड़ा की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नादप्रभु केंपेगौड़ा की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया । वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के अनुसार किसी शहर के संस्थापक की यह पहली और सबसे ऊंची कांस्य प्रतिमा है । इसे समृद्धि की मूर्ति कहा जाता है और बेंगलुरु के विकास की दिशा में शहर के संस्थापक केंपेगौड़ा के योगदान को याद रखने के लिए बनाया गया है ।
नादप्रभु हिरिया केंपेगौड़ा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का संस्थापक माना जाता है । केंपेगौड़ा विजयनगर साम्राज्य के अधीन एक सरदार थे और उन्हें 1537 में इस क्षेत्र को मजबूत करने का श्रेय दिया जाता है ।
लवलीना बोरगोहेन ने एशियाई मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
भारत की स्टार खिलाड़ी लवलीना बोरगोहेन ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया है । जॉर्डन के अम्मान में खेले गए फाइनल मुकाबले में 75 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।
लवलीना बोरगोहेन ने खिताबी मुकाबले में उज्बेकिस्तान की रूजमेतोवा सोखीबा को 5-0 से हराया ।
सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों को रिहा किया
सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रही है 6 दोषियों को रिहा कर दिया है । सुप्रीम कोर्ट ने एजी पेरारिवलन को रिहा करने के अपने फैसले को शेष अजीवन दोषियों को लागू किया । इस आदेश से सुप्रीम कोर्ट ने एस नलिनी , जयकुमार , आरपी रविचंद्रन , रॉबर्ट पियास , सुथेंद्रराजा और श्रीहरन को रिहा कर दिया ।
संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत प्रदत्त शक्ति का इस्तेमाल करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 18 मई को एजी पेरारिवलन को रिहा करने का आदेश दिया था , जिसने 30 साल से अधिक जेल में सजा पूरी कर ली थी ।
21 मई 1991 की रात राजीव गांधी के तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी सभा के दौरान हत्या कर दी गई थी । इसके लिए धानु नाम की एक महिला आत्मघाती हमलावर का इस्तेमाल किया गया था ।
टीवी एक्टर सिद्धार्थ वीर सूर्यवंशी का निधन
एक्टर सिद्धार्थ वीर सूर्यवंशी का निधन हो गया है । उनका निधन वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुआ है । वे 46 साल के थे ।
सिद्धार्थ कई टेलीविजन शो जैसे सूफियाना इश्क मेरा , ज़िद्दी दिल माने ना , वारिस, कसौटी जिंदगी की आदि कई शो में नजर आ चुके थे ।