आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 13 June 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 13 June 2023 in Hindi
1) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किसे बनाया गया है ?
▶ अमित अग्रवाल
????ये 1993 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं ।
????इससे पहले अमित अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव का पद संभाल रहे थे ।
????इन्होंने सौरभ गर्ग का स्थान लिया है ।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) :-
????स्थापना :- 28 जनवरी 2009
????मुख्यालय:- नई दिल्ली
????कार्य :- आधार कार्ड बनाना
(2) हाल ही में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस कब मनाया गया है ?
▶ 12 जून
????12 जून 2002 को पहली बार इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा इस दिवस को बनाने की शुरुआत की गई थी ।
????विश्व बाल श्रम निषेध दिवस 2023 की थीम -“Social Justice for All. End Child Labour” है ।
(3) बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का नया डीजी किसे बनाया गया है ?
▶ नितिन अग्रवाल
????ये 1989 बैच के केरल कैडर के आईएएस
हैं ।
????इन्होंने पंकज कुमार सिंह का स्थान लिया है ।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) :-
????स्थापना :- 1 दिसंबर 1965
????मुख्यालय :- नई दिल्ली
????कार्य :- पाकिस्तान और बांग्लादेश से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा का जिम्मा संभालती है ।
(4) फ्रेंच ओपन 2023 का खिताब किसने जीता है ?
▶ नोवाक जोकोविच
????फ्रेंच ओपन के फाइनल में सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने नार्वे के कैस्पर रूड को हराकर खिताब अपने नाम किया ।
????नोवाक जोकोविच सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (23) जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं ।
????उन्होंने इस मामले में स्पेन के राफेल नडाल (22) को पीछे छोड़ दिया ।
????यह चारों ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं ।
???? फ्रेंच ओपन 2023 विनर लिस्ट यहां देखें —2023 के सभी टेनिस ग्रैंड स्लैम विजेता
(5) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का नया महानिदेशक किसे बनाया गया है ?
▶ सुबोध कुमार सिंह
????ये 1997 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस
अधिकारी हैं ।
????इससे पहले सुबोध कुमार सिंह खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव का पद संभाल रहे थे ।
????इन्होंने विनीत जोशी का स्थान लिया है ।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) :-
????स्थापना :- 2017
????कार्य :- उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश/फेलोशिप के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराना ।