आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 13 May 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 13 May 2022 in Hindi

Today Current Affairs 13 May 2022 in Hindi
ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल के अत्याधुनिक वर्जन का हुआ सफल परीक्षण
भारत ने गुरुवार को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के अधिक रेंज वाले संस्करण का सफल परीक्षण किया । यह परीक्षण बंगाल की खाड़ी में एक सुखोई लड़ाकू विमान से किया गया । इससे वायु सेना की रणनीतिक हमला क्षमताओं में उल्लेखनीय इजाफा बताया जा रहा है ।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह पहली बार है जब सुखोई लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस मिसाइल के एक्सटेंडेड रेंज वर्जन को लांच किया गया है । इस मिसाइल के एडवांस्ड वर्जन की रेंज लगभग 350 किलोमीटर बताई जाती है । मूल मिसाइल की रेंज लगभग 290 किलोमीटर थी ।
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के दायरे में आए आयुर्वेद आहार
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने आयुष मंत्रालय के आयुर्वेदिक आहार उत्पाद को लेकर नियमावली जारी कर दी है । इसके तहत अब आयुर्वेदिक आहार उत्पाद फूड सेफ्टी के दायरे में आएंगे ।
इसके लिए विभाग से लाइसेंस लेना होगा । अब आयुर्वेदिक आहार को निर्माता और विक्रेता आयुर्वेदिक दवा के रूप में नहीं बेच सकेंगे । वहीं नियमावली का पालन न करने पर कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
आयुर्वेदिक आहार उत्पादों का निर्माण और विपणन सुरक्षा और मानक विनियम, 2022 नियमों के अनुसार किया जाएगा । वहीं इसमें आयुर्वेदिक दवाए, मालिकाना आयुर्वेदिक दवाएं और औषधीय उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन, मादक और मनोदैहिक पदार्थ के साथ जड़ी बूटियां शामिल नहीं होगी ।
राजीव कुमार होंगे देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त
राजीव कुमार देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे । न्याय एवं विधि मंत्रालय ने गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी । इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग के सबसे वरिष्ठ आयुक्त राजीव कुमार को इस पद पर नियुक्त किया है ।
राजीव कुमार 15 मई को अपना पदभार संभालेंगे । गौरतलब है कि मौजूदा चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा का कार्यकाल 14 मई को पूरा हो रहा है ।
राजीव कुमार 1984 बैच के आईएएस अफसर है । उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं में 36 साल तक काम किया । वे फरवरी 2020 में ही केंद्रीय वित्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे ।
रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री
अपने इतिहास के सबसे खराब आर्थिक दौर का सामना कर रहे श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को गुरुवार को देश का अगला प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया गया है ।
रानिल विक्रमसिंघे पांचवी बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री बने हैं । उनके पास संसद में केवल 1 सीट हैं । राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया है ।
कैंपबेल विल्सन को चुना गया एयर इंडिया का सीईओ
गुरुवार को टाटा संस ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि एयर इंडिया का नया सीईओ मिल गया है । कम लागत वाली एयरलाइन स्कूट के संस्थापक और सीईओ कैंपबेल विल्सन को एयर इंडिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
कैंपबेल विल्सन ने सिंगापुर एयरलाइंस में जिम्मेदारी संभालते हुए जापान, कनाडा और हांगकांग जैसे कई बड़े देशों में 15 वर्ष से ज्यादा समय तक काम किया है । टाटा संस ने गुरुवार को इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा कि कैंपबेल विल्सन को एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है ।