आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 13 September 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 13 September 2022 in Hindi

Today Current Affairs 13 September 2022 in Hindi
छह लोगों को ‘जननायक सम्मान’ से सम्मानित किया
जल शक्ति मंत्रालय ने अगस्त महीने के लिए जननायक प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम का ऐलान कर दिया है । यह समान 6 लोगों को दिया जाएगा ।
पुरस्कार के रूप में ₹10-10 हजार नगद और प्रमाण पत्र दिया जाएगा । जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग ने ‘जननायक : सफलता की अपनी कहानी साझा करें’ प्रतियोगिता शुरू की है ।
(१) यूपी के बांदा जिले के डीएम अनुराग पटेल
(२) यूपी के मलिकपुरा के ग्राम प्रधान अमित
(३) मेरठ के दिव्यांश टंडन
(४) मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की स्नेहलता शर्मा
(५) गोवा के विनय विश्वनाथ गावस
(६) मध्य प्रदेश की बबीता राजपूत
फिजी ने जीता रग्बी विश्वकप सेवन्स का खिताब
फिजी ने रग्बी विश्वकप सेवन्स के पुरुष फाइनल में दो बार के गत चैंपियन न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीत लिया । फिजी ने 29-12 से जीत दर्ज करते हुए अपना तीसरा पुरुष खिताब जीता । फिजी ने 17 साल बाद ये खिताब जीता है ।
वहीं रग्बी विश्वकप सेवन्स के महिला फाइनल में आस्ट्रेलिया ने 24-22 से न्यूजीलैंड को हराया ।
कार्लोस अल्कारेज ने जीता यूएस ओपन का खिताब
19 साल के कार्लोस अल्कारेज ने यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप में कैस्पर रूड को हरा कर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया है । इसी के साथ 19 साल की उम्र में वह नंबर एक रैंक हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं ।
यूएस ओपन को 32 वर्ष बाद सबसे युवा चैंपियन मिला है । कार्लोस अल्कारेज ने यूएस ओपन के फाइनल में कैस्पर रूड को 6-4, 2-6, 7-6(1), 6-3 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता ।
अगस्त महीने के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ
अगस्त महीने के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ पुरुष में जिंबाब्वे के सिकंदर रजा को सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया । वहीं अगस्त महीने के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ महिला में ऑस्ट्रेलिया की तहलिया मैक्ग्रा ने यह खिताब अपने नाम किया ।
हार्लेम शहर मांस विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला शहर
नीदरलैंड के हार्लेम शहर ने मांस की खपत को कम करने और इसके परिणाम स्वरूप कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए मांस के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया है । मांस के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला शहर है ।