14 February 2022 Current Affairs in Hindi । 14 फरवरी 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 14 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 14 February 2022 in Hindi

14 February 2022 Current Affairs in Hindi
14 February 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 14 February 2022 in Hindi

गीता मित्तल बनी भारतीय टेबल टेनिस महासंघ की नई अध्यक्ष

  • गीता मित्तल को भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTFI) की नई अध्यक्ष बनाया गया है । उन्होनें दुष्यंत चौटाला का स्थान लिया है ।
  • टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया :-
  • ????स्थापना- 1926
    ????मुख्यालय – नई दिल्ली
    ????अध्यक्ष – गीता मित्तल
    ????सचिव – अरुण कुमार बनर्जी

पंकज त्रिपाठी बने कृषि नेटवर्क के नए ब्रांड एंबेसडर

  • बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी को एग्री टेक स्टार्टअप कृषि नेटवर्क का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है ।
  • एग्रीटेक स्टार्टअप ऐसी कंपनियों को कहा जाता है जो फसल की पैदावार बढ़ाने, गुणवत्ता सुधारने और लागत को कम करने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है ।

राष्ट्रीय महिला दिवस

  • सरोजिनी नायडू का जन्म 13 फरवरी 1879 को हुआ था । उनकी 135वीं जयंती के अवसर पर 13 फरवरी 2014 से देश में राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की शुरुआत की गई ।
  • सरोजिनी नायडू को ‘भारत कोकिला’ के नाम से भी जाना जाता है । वे देश की पहली महिला राज्यपाल भी रही ।
  • इस वर्ष उनकी 143वीं जयंती है ।

नासा के पार्कर सोलर प्रोब ने शुक्र ग्रह के चित्र लिए

नासा के पार्कर सोलर प्रोब ने हाल ही में अंतरिक्ष से शुक्र ग्रह के सतह के चित्र लिए हैं । यह चित्र सतह से 1 फीकी चमक को प्रकट करता है, जो महाद्वीपीय क्षेत्रों, पठार और मैदानी जैसे विशिष्ट विशेषताओं को उजागर करता है ।

सेबी ने निवेशक सरंक्षण और शिक्षा कोष पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया

  • भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने हाल ही में जी महालिंगम की अध्यक्षता में निवेशक संरक्षण और शिक्षा कोष पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है ।
  • इस कोष पर सलाहकार समिति 8 सदस्य समिति है , जो सेबी के पूर्व पूर्णकालिक सदस्य जी महालिंगम को अपना नया अध्यक्ष बनाएगी ।

 

Leave a Reply

Scroll to Top