आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 14 September 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 14 September 2022 in Hindi

Today Current Affairs 14 September 2022 in Hindi
हिंदी दिवस : 14 सितंबर 2022
हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है । यह दिन हिंदी भाषा के महत्व को पहचानता है और युवा पीढ़ी को इसका अधिक बार उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता है ।
डॉक्टर संदीप नायर को रोबोटिक सर्जरी का शीर्ष सम्मान
बेंगलुरु के डॉक्टर संदीप नायर अमेरिका, भारत और स्पेन के उन तीन सर्जनों में शामिल हुए जिन्होंने अमेरिका के मिशीगन स्थिति रोबोटिक सर्जरी इंजीलिस्ट वटटीकुटी फाउंडेशन द्वारा ‘केएस इंटरनेशनल रोबोटिक सर्जरी इन्नोवेशन’ प्रतियोगिता में शीर्ष सम्मान जीता है ।
JIMEX 22 सैन्य अभ्यास शुरू
भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित जापान-भारत समुद्री अभ्यास (JIMEX 22) का छठा संस्करण 11 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में शुरू हो चुका है । इस अभ्यास के तहत पिछले 2 दिनों से भारत और जापान के नौसैनिक बंगाल की खाड़ी में सैन्य अभ्यास कर रहे हैं ।
गौरतलब है कि दोनों देशों की नौसेनाओं द्वारा किया जा रहा समुद्री अभ्यास JIMEX 22 दो चरणों में होता है । इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच पारस्परिकता को बढ़ावा देना है ।
गणतंत्र दिवस 2023 के लिए थीम घोषित
केंद्र सरकार ने अगले साल 2023 के गणतंत्र दिवस परेड की झांकी के लिए तीन खास थीम ‘आजादी के 75 साल’ , ‘अंतरराष्ट्रीय ज्वार-बाजरा वर्ष’ और ‘नारी शक्ति’ का प्रस्ताव रखा है ।
भारत की आजादी के 75 साल थीम में तहत बनाई जाने वाली झांकियों में भारत के स्वाधीनता संग्राम, देश की उपलब्धियों, कार्य और पिछले 7 दशकों के संकल्प शामिल हैं ।
भारत के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2023 को अंतरराष्ट्रीय ज्वार-बाजरा वर्ष के रूप में घोषित किया है । इस प्रस्ताव का 72 देशों ने समर्थन किया था । केंद्र ने गणतंत्र दिवस परेड झांकी में झांकी के लिए इस थीम का प्रस्ताव रखा है ।
भारत 14 देशों की नौसेना के साथ करेगा युद्धाभ्यास
रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना द्वारा आयोजित काकाडू युद्धाभ्यास में भाग लेने के लिए भारतीय नौसेना का आईएनएस सतपुड़ा और पी8आई समुद्री गश्ती विमान ऑस्ट्रेलिया के डार्विन पहुंच चुका है ।
इस बहुराष्ट्रीय अभ्यास में 14 नौसेनाओं के जहाज व समुंद्री वाहन शामिल होंगे । यह अभ्यास 2 सप्ताह तक बंदरगाह व समुंद्र दोनों में किया जाएगा ।
मुकुल रोहतगी बनेंगे देश के अगले अटॉर्नी जनरल
मुकुल रोहतगी को देश के अगले और 14वें अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है । वे 1 अक्टूबर से अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करेंगे । मुकुल रोहतगी, केके वेणुगोपाल की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है ।
मुकुल रोहतगी इससे पहले जून 2014 में भी अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किए गए थे और जून 2017 तक सेवाएं दी थी ।
विलियम रूतो बने केन्या के नए राष्ट्रपति
पिछले कुछ सालों से राजनीतिक अस्थिरता झेल रहे अफ्रीकी देश केन्या में 9 अगस्त को हुए चुनाव के बाद विलियम रूतो ने राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली । रूतो ने बहुत कम अंतर से जीत हासिल की ।
अबू धाबी टी-10 के सीओओ नियुक्त हुए राजीव खन्ना
क्रिकेट के सबसे तेज और मनोरंजक प्रारूप अबू धाबी टी-10 ने राजीव खन्ना को टूर्नामेंट के आगामी सत्र के लिए मुख्य परिचालन अधिकारी ( सीओओ) नियुक्त किया है ।