आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 15 October 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 15 October 2022 in Hindi

Today Current Affairs 15 October 2022 in Hindi
विश्व छात्र दिवस : 15 अक्टूबर 2022
हर वर्ष 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस मनाया जाता है । यह दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीख का ऐलान
चुनाव आयोग ने आज हिमाचल प्रदेश की चुनावी तिथियों का ऐलान कर दिया । राज्य में 12 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा । इसके लिए 17 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी । इन चुनावों की मतगणना 8 दिसंबर को होगी ।
हिमाचल प्रदेश में कुल 68 सीटें हैं । इनमें 17 एससी वर्ग के लिए आरक्षित है जबकि 3 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है । किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 35 सीट की आवश्यकता है ।
परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत से बैलेस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक लॉन्च
परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत से सफलतापूर्वक बैलेस्टिक मिसाइल (SLBM) लांच की गई । रक्षा मंत्रालय के मुताबिक मिसाइल का पूर्व निर्धारित सीमा तक परीक्षण किया गया ।
मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी में लक्ष्य क्षेत्र को उच्च सटीकता के साथ नष्ट किया । यह परीक्षण सभी परिचालन और तकनीकी मानकों पर खरा उतरा ।
आईएनएस अरिहंत भारत की पहली और एकमात्र परमाणु संचालित बैलेस्टिक मिसाइल पनडुब्बी है । यह पनडुब्बी जमीन, हवा और समुंद्र से परमाणु हमला करने की क्षमता रखती है ।
SCO-RATS की बैठक का आयोजन
अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से कई अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन सक्रिय हैं । इन संगठनों से पैदा होने वाले खतरों का मुकाबला करने के लिए शंघाई सहयोग संगठन के क्षेत्रीय आंतक रोधी ढांचे (SCO-RATS) की बैठक आयोजित की गई ।
SCO-RATS परिषद् की यह बैठक दिल्ली में आयोजित की गई थी । बैठक में सभी SCO देशों ने इन खतरों से निपटने के उपायों पर चर्चा की ।
भारत के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार प्रमुख दत्तात्रेय पदसल्गीकर ने बताया कि बैठक में अगले साल 2023 में सैन्य अभ्यास करने का फैसला लिया गया है , जिसे ‘सॉलिडैरिटी-2023’ कहा जाएगा । यह अभ्यास चीन में आयोजित किया जाएगा ।
फोर्ब्स इंडिया ने 100 अमीरों की सूची जारी की
कोरोनावायरस के बाद देश में मांग में वृद्धि दर्ज होने के कारण भारत ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया । फोर्ब्स इंडिया 2022 की लिस्ट के अनुसार भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में 25 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है और उनका कुल नेटवर्थ $820 बिलियन को पार कर गया ।
भारतीय अमीरों की सूची में पहले स्थान पर गौतम अदाणी, दूसरे नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी , तीसरे नंबर पर डीमार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी और चौथे नंबर पर साइरस पूनावाला है ।
देश के 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 9 नए चेहरे शामिल हुए हैं । जिनमें पहला नाम नायका ब्रांड की फाल्गुनी नायर का है । इसके अलावा वस्त्र निर्माता रवि मोदी और जूते बनाने वाली कंपनी मेट्रो ब्रांड के संस्थापक रफीक मलिक भी इस लिस्ट में शामिल हुए हैं ।
शूटर रुद्राक्ष पाटील बने विश्व चैंपियन
भारत के शूटर रुद्राक्ष पाटील ने शुक्रवार को काहिरा में शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया । वह 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चैंपियन बने । शूटर रुद्राक्ष पाटील अभिनव बिंद्रा के साथ ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय निशानेबाज हैं । शूटर रुद्राक्ष पाटील ने इस जीत के साथ ही पेरिस ओलंपिक का भी टिकट हासिल कर लिया ।
आईसीसी ने महिलाओं और लड़कियों के सशक्तीकरण की नई पहल शुरू की
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण की नई पहल शुरू की है । इसमें यूनिसेफ भी आईसीसी के साथ है । इसके जरिए लैंगिक समानता को बढ़ावा दिया जाएगा । इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप से होगी ।
इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 16 टीमें “क्रिकेट 4 गुड कोचिंग क्लीनिक ” प्रोग्राम चलाएगी , जिनमें हर टीम के साथ 40 बच्चे भाग लेंगे । इन बच्चों को अपने पसंदीदा क्रिकेटर के साथ मिलने का मौका मिलेगा और वे लैंगिक समानता के बारे में भी सीखेंगे ।