आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 16 August 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 16 August 2022 in Hindi

Today Current Affairs 16 August 2022 in Hindi
76वां स्वतंत्रता दिवस दिवस
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर इस साल 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । इस साल लाल किले प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौवीं बार तिरंगा फहराया और देशवासियों को संबोधन दिया ।
इस साल पहली बार स्वदेशी गन से 21 तोपों की सलामी दी गई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 83 मिनट तक देशवासियों को संबोधन किया ।
मोहित बर्मन बने डाबर इंडिया लिमिटेड के नए अध्यक्ष
मोहित बर्मन को डाबर इंडिया लिमिटेड का नया अध्यक्ष बनाया है । उन्होनें अमित बर्मन का स्थान लिया है ।
डाबर इंडिया लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय उपभोक्ता सामान कंपनी है । जिसकी स्थापना 1984 में एसके बर्मन ने की थी ।
स्कॉटलैंड सभी महिलाओं को मुक्त सेनेटरी उत्पाद प्रदान करने वाला पहला देश बन गया
स्कॉटलैंड महिलाओं को मुफ्त में सैनिटरी प्रोडक्ट उपलब्ध कराने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है । स्कॉटलैंड की संसद ने नवंबर 2020 में सर्व समिति से ऐतिहासिक पीरियड प्रोडक्ट्स एक्ट पारित करके बदलाव की शुरुआत की थी ।
स्कॉटलैंड महिलाओं को अब टैम्पून और सेनेटरी पैड्स सामुदायिक केंद्रों, यूथ क्लबों और फार्मेसीयों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर मुक्त में मिलेंगे ।
1082 पुलिस कर्मियों को मिला पुलिस पदक
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुल 1082 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदकों की 11 विभिन्न श्रेणियों के सम्मानित किया गया है । जिनमें वीरता के लिए 347 पुलिस पदक , विशिष्ट सेवा के लिए 87 राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए 648 पुलिस पदक प्रदान किए गए हैं ।
पर्यावरण मंत्री ने 11 आर्द्रभूमियों को रामसर सूची में शामिल की
भारत की स्वतंत्रता के 75वें आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर कुल 75 रामसर स्थलों को बनाने के लिए 11 नई आर्द्रभूमियों को रामसर स्थलों की सूची में शामिल किया गया है ।
जिनमें तमिलनाडु की चार, उड़ीसा की तीन, जम्मू-कश्मीर की दो और मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र की एक-एक शामिल है ।