16 May 2023 Current Affairs in Hindi । 16 मई 2023 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 16 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

16 May 2023 Current Affairs in Hindi
16 May 2023 Current Affairs in Hindi

Daily Current Affairs 16 May 2023 in Hindi

(1) भारतीय नौसेना ने रविवार को अपने खतरनाक युद्धपोत INS मोरमुगाओ विंध्वंसक से किस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?

▶ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल

(2) हाल ही में सीबीआई (CBI) के नए निदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?

▶ प्रवीण सूद

अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां :-

????भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष ➡ पीटी उषा

????उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ➡ पंकज कुमार सिंह

????उप प्रमुख, भारतीय नौसेना ➡ वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह

(3) हाल ही में किसने विधायी प्रारूपण प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया है ?

▶ अमित शाह

(4) हाल ही में किन देशों के बीच संयुक्त अभ्यास ‘समुद्र शक्ति’ का चौथा संस्करण शुरू हुआ है ?

▶ भारत और इंडोनेशिया

अन्य महत्वपूर्ण सैन्य अभ्यास :-

????’वीर गार्जियन 2023′ सैन्य अभ्यास – भारत और जापान
????वरूण सैन्य अभ्यास – भारत और फ्रांस
????’साइक्लोन-1′ सैन्य अभ्यास – भारत और मिश्र
????बोल्ड कुरुक्षेत्र अभ्यास – भारत और सिंगापुर
????कोंकण 2023 समुंद्री अभ्यास – भारत और इंग्लैंड

(5) हाल ही में सबसे बड़े ग्रह शनि के 62 नए उपग्रह खोजे गए हैं । शनि ग्रह के पास कुल कितने उपग्रह हो गए हैं ?

▶ 145 उपग्रह (चंद्रमा)

(6) कान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023 में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कौन करेंगे ?

▶ केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरूगन

(7) हाल ही में 15 मई को ‘अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस’ मनाया गया । इस वर्ष 2023 की थीम क्या है ?

▶ परिवार और जनसांख्यिकी परिवर्तन

अन्य महत्वपूर्ण दिवस :-
????अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस – 1 मई
????विश्व हास्य दिवस – 2 मई
????अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस- 3 मई
????विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस – 3 मई
????विश्व सूर्य दिवस – 5 मई
????विश्व एथलेटिक्स दिवस – 7 मई
????विश्व प्रवासी पक्षी दिवस – 8 मई
????विश्व रेडक्रॉस दिवस – 8 मई
????राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस- 11 मई
????अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस – 12 मई

(8) हाल ही में मुंबई समुद्री राजमार्ग का नाम किसके नाम पर रखे जाने की घोषणा की गई है ?

▶ छत्रपति संभाजी महाराज

(9) हाल ही में बांग्लादेश और म्यांमार के समुद्री तटों पर किस चक्रवात ने दस्तक दी है ?

▶ चक्रवात मोचा

(10) हाल ही में थाईलैंड पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में दो स्वर्ण पदक किसने जीते हैं ?

▶ प्रमोद भगत

Leave a Reply

Scroll to Top