16 October 2022 Current Affairs in Hindi । 16 अक्टूबर 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 16 October 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 16 October 2022 in Hindi

16 October 2022 Current Affairs in Hindi
16 October 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 16 October 2022 in Hindi

विश्व खाद्य दिवस : 16 अक्टूबर 2022

प्रत्येक वर्ष वैश्विक स्तर पर खाद्य और कृषि संगठन की स्थापना दिवस को चिन्हित करने के लिए 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है । यह दिवस भूख कुपोषण खाद्य स्थिरता एवं खाद्य उत्पादन हेतु जागरूकता बढ़ाने पर जोर देता है ।

विश्व खाद्य दिवस 2022 की थीम -” कोई पीछे न छूटे ‘ ( No One Should be left behind) है ।

भारतीय महिला क्रिकेट ने एशिया कप जीता

भारत में महिला एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया है । इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सातवीं बार महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम किया । बांग्लादेश के सिलहट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 65 रन ही बना सकी ।

भारत की अनुभवी खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर अपनी कप्तानी में तीसरी बार एशिया कप को जीतने में सफल रही । इस मामले में उन्होंने मिताली राज की बराबरी कर ली । मिताली राज ने बतौर कप्तान 2005, 2006 और 2008 में यह टूर्नामेंट जीती थी । हरमन ने 2012, 2016 और 2022 में टीम को चैंपियन बनाया ।

ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2022 जारी

भारत 121 देशों के ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2022 में 107वें स्थान पर खिसक गया है । इससे पहले भारत 101वें स्थान पर था । भारत अब अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी पीछे हैं ।

ग्लोबल हंगर इंडेक्स की वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट के अनुसार चीन, तुर्की और कुवैत सहित 17 देश पहली रैंक पर हैं ।

आयरिश सहायता एजेंसी कंसर्न वर्ल्ड वाइड और जर्मन संगठन वेल्ट हंगर हिल्फ की संयुक्त रूप से तैयार की गई रिपोर्ट में भारत का GHI स्कोर 29.1 है ।

डीआरडीओ बना रहा है इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेलगन

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( DRDO) भविष्य के हथियारों पर भी कार्य कर रहा है । इसी सिलसिले में उसने इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेलगन बनाने के लिए भी शुरुआती तैयारियां आरंभ कर दी है ।

यह ऐसी तोप है जो 200 किलोमीटर दूरी तक मार कर सकती है । यह थल,नभ और जल सेना तीनों के लिए भविष्य का एक घातक हथियार है । इसमें गोला दागने के लिए बारूद नहीं बल्कि इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फील्ड का इस्तेमाल किया जाता है ।

पुणे स्थित उसकी प्रयोगशाला आरमेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट स्टबलिसमेंट में इस पर काम शुरू किया गया है ।

भारतीय सेना ने अग्निवीर सैलरी पैकेज के लिए 11 बैंकों के साथ ऐतिहासिक समझौता किया

भारतीय सेना ने अग्निवीर सैलरी पैकेज के लिए 11 बैंकों के साथ ऐतिहासिक समझौता किया है और ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं । जिन 11 बैंकों के साथ यह समझौता हुआ है उनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक , आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और बंधन बैंक है ।

यह बैंक अग्निवीरों को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाएगी । इसके अलावा बैंकों ने बाहर निकलने वाली अग्निवीरों की उद्यमशीलता कौशल को बढ़ावा देने और बढ़ाने के लिए सॉफ्ट लोन की पेशकश की है ।

Leave a Reply

Scroll to Top