आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 17 August 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 17 August 2022 in Hindi

Today Current Affairs 17 August 2022 in Hindi
FIFA ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को निलंबित किया
विश्व फुटबॉल संचालन संस्था फीफा ने तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण भारतीय फुटबॉल महासंघ ( AIFF) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । फीफा के नियमों के गंभीर उल्लंघन की वजह से यह निर्णय लिया गया है । भारतीय फुटबॉल महासंघ को अपने 85 साल के इतिहास में पहली बार फीफा से निलंबित झेलना पड़ा है ।
आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
आयरलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है । उन्होंने 2006 में आयरलैंड के लिए पहला मैच खेला था और अपने 16 साल के करियर में कई बेहतरीन पारियां खेली ।
उन्होंने 2011 के विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाया । आयरलैंड के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं ।
पीयूष गोयल बने राष्ट्रीय खुफिया ग्रीड के नए सीईओ
राष्ट्रीय खुफिया ग्रीड ( NATGRID ) का नया CEO पीयूष गोयल को बनाया गया है । उन्होंने आशीष गुप्ता का स्थान लिया है ।
राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड आंतकवाद विरोधी उद्देश्य के लिए एकीकृत इंटेलिजेंस मास्टर डेटाबेस संरचना है,जो संदिग्ध आतंकवादियों को ट्रैक करने और आंतकवादी हमलों को रोकने में विभिन्न खुफिया एजेंसियों की सहायता करता है ।
23वें भारत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री भोजन शो 2023
भारत अंतरराष्ट्रीय समुद्री भोजन शो एशिया के सबसे बड़े समुद्री भोजन मेलों में से एक है । यह एक द्विवार्षिक शो है । 23वें भारत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री भोजन शो 2023 का आयोजन कोलकाता किया जाएगा । इससे पहले का संस्करण (22वां) केरल में आयोजित किया गया था ।
इसका उद्देश्य समुद्री खाद्य उद्योग के हितों की रक्षा करना और बढ़ावा देना और भारत से समुद्री भोजन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को विकसित करना है ।
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2022
इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2022 का आयोजन मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) में किया गया । फिल्म ’83’ में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को प्रतिष्ठित इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2022 में बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला है ।
वहीं फिल्म ‘जलसा’ अभिनेत्री शेफाली शाह ने बेस्ट एक्ट्रेस ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है ।