आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 17 October 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 17 October 2022 in Hindi

Today Current Affairs 17 October 2022 in Hindi
विश्व गरीबी उन्मूलन दिवस : 17 अक्टूबर 2022
17 अक्टूबर के दिन हर साल गरीबी उन्मूलन अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है । इस दिन का उद्देश्य दुनिया भर में विशेष रूप से विकासशील देशों में गरीबी और गरीबी उन्मूलन की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढा़ना है ।
विश्व गरीबी उन्मूलन दिवस 2022 की थीम -‘व्यवहार में सभी के लिए गरिमा’ है ।
देश में पहली बार बनी एल्युमिनियम रैक वाली मालगाड़ी
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने रविवार को स्वदेश निर्मित एल्युमिनियम रैक वाली मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह देश की पहली ऐसी मालगाड़ी है जिसके सभी डिब्बे एल्युमिनियम से बनाए गए हैं । इस मालगाड़ी को बेस्को लिमिटेड वैगन डिवीजन और हिंडाल्को के सहयोग से बनाया गया है ।
हिंद महासागर से निकाला जाएगा खनिजों का खजाना
लोहा, मैग्नीज, निकिल, कोबाल्ट के लिए जल्द ही हिंद महासागर में खनन होगा । इसके लिए सरकार ने प्रौद्योगिकी विकास का कार्य शुरू कर दिया है । पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने डीप ओशन मिशन के तहत उन सभी विश्वविद्यालयों व संस्थाओं से जुड़ने के लिए खुला आमंत्रण दिया है जो लंबे समय से पृथ्वी विज्ञान को लेकर कार्य कर रहे हैं ।
मंत्रालय के अनुसार मध्य हिंद महासागर में पॉलिमेटेलिक नोड्यूल्स के खनन के लिए एक एकीकृत खनन प्रणाली विकसित की जा रही है । इस साल सभी प्रस्ताव पर विचार करने के बाद राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टीमें तैयार कर साल 2023 से काम शुरू होगा ।
डीप ओशन मिशन भारत सरकार की समुद्री अर्थव्यवस्था की पहल का समर्थन करने के लिए एक मिशन मोड प्रोजेक्ट है । ऐसी मिशन के लिए आवश्यक तकनीक और विशेषज्ञता वर्तमान में केवल 5 देश अमेरिका, रूस, फ्रांस, जापान और चीन के पास है । भारत ऐसी तकनीक वाला छठा देश होगा ।
हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मध्य प्रदेश में पहली बार हिंदी में एमबीबीएस के पाठ्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर पर उन्होंने हिंदी में चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना के तहत एमबीबीएस प्रथम वर्ष की 3 हिंदी पुस्तकों का विमोचन भी किया ।
देश में यह पहली बार है कि एमबीबीएस की पाठ्य पुस्तकें हिंदी में प्रकाशित हुई है और इसी के साथ मध्य प्रदेश आज से हिंदी में एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ।