18 January 2022 Current Affairs in Hindi । 18 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 18 January 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 18 January 2022 in Hindi

18 January 2022 Current Affairs in Hindi
18 January 2022 Current Affairs in Hindi

Current Affairs 18 January 2022 in Hindi

दिग्गज कथक नर्तक बिरजू महाराज का निधन

  • प्रसिद्ध कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज का रविवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली में अपने घर पर निधन हो गया । वह 83 वर्ष के थे ।
  • बिरजू महाराज का जन्म 4 फरवरी 1938 को लखनऊ में हुआ था । कथक नर्तक होने के साथ-साथ बिरजू महाराज शास्त्री गायक भी थे । इनका असली नाम पंडित बृजमोहन मिश्र था ।
  • 1986 में पद्म विभूषण से सम्मानित बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादमी (1964), कालिदास सम्मान (1987) और लता मंगेशकर पुरस्कार (2002) से भी सम्मानित किया जा चुका है ।
  • उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी डांस कोरियोग्राफ किया था । इसमें उमराव जान, डेढ़ इश्किया, बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्में शामिल है । बिरजू महाराज को 2012 में ‘विश्वरूपम’ फिल्म में कोरियोग्राफी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । इसके अलावा 2016 में ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म के ‘मोहे रंग दो लाल’ गाने के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा गया था ।

मानवाधिकार आयोग का केंद्र-राज्य सरकारों को नोटिस

  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ( NHRC) ने कुष्ठ रोगियों के मसले पर केंद्र और राज्य सरकारों के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी की है ।
  • NHRC ने नोटिस ने ऐसे 97 कानूनों का ब्यौरा दिया है, जिनके प्रावधानों को कुष्ठ रोग पीड़ितों के साथ भेदभाव करने वाला बताया गया है । आयोग ने इन प्रावधानों को हटाने की मांग की है ।
  • रिटायर्ड जस्टिस अरुण कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली आयोग ने एडवाइजरी में सरकार को यह भी सलाह दी है कि वह कुष्ठरोग पीड़ितों के लिए इस्तेमाल होने वाले आपत्तिजनक शब्दों को बदलने के लिए कानून लाने पर विचार करें ।

सामाजिक कार्यकर्ता और पद्म श्री से सम्मानित शांति देवी का निधन

  • सामाजिक कार्यकर्ता और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित शांति देवी का कल रात उड़ीसा के रायगडा जिले के गुनुपुर में उनके आवास पर निधन हो गया । शांति देवी ओडिशा में एक जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता थी ।
  • उनका जन्म 18 अप्रैल 1934 को हुआ था । सामाजिक कार्यकर्ता ने कोरापुट में एक छोटा आश्रम शुरू किया और बाद में रायगडा में सेवा समाज की स्थापना की । शांति देवी ने आदिवासी लड़कियों के आगे बढ़ने के लिए बहुत काम किया ।
  • समाज सेवा आंदोलन के प्रमुख अग्रदूतों में से एक के रूप में उन्हें वर्ष 2021 में देश के सबसे प्रतिष्ठित नागरिक पुरस्कारों में से पद्म श्री से सम्मानित किया गया था ।

ऑक्सफैम इंडिया ने अरबपतियों की सूची जारी की

  • ऑक्सफैम इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले साल गरीबों की संख्या दोगुनी हो गई है, जबकि देश में 40 नए अरबपति बने हैं । इस बीच भारत अरबपतियों की संख्या के मामले में दुनिया के कई देशों से आगे निकल चुका है । अब भारत , फ्रांस, स्वीडन और स्विट्जरलैंड की तुलना में अधिक अरबपति वाला देश बन चुका है ।
  • ऑक्सफैम के मुताबिक देश में अरबपतियों की संख्या में 39 फीसदी की दर से तेजी आई है और 40 नए अरबपति बने । इस बढ़ोतरी के साथ वर्तमान में देश के अरबपतियों की कुल संख्या 142 हो गई है ।
  • ऑक्सफैम ने सोमवार को प्रकाशित बढ़ती असमानता पर एक रिपोर्ट में कहा कि देश के अरबपतियों के पास संयुक्त संपत्ति लगभग 720 अरब डॉलर है, जो कि देश की सबसे गरीब 40 फीसदी आबादी से अधिक है ।

गुजरात में लगी पहली न्याय घड़ी (Justice Clock)

  • सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को न्याय वितरण प्रणाली के अनुभव को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग और माननीय हस्तक्षेप के बीच एक स्वस्थ संतुलन का आह्वान किया ।
  • न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ गुजरात हाईकोर्ट में राज्य की सभी अदालतों के लिए एक ई-कोर्ट फीस प्रणाली के साथ स्थापित एक न्याय घड़ी का वर्चुअल उद्घाटन करने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बोल रहे थे ।
  • गुजरात हाईकोर्ट ‘न्याय घड़ी’ वाला देश का पहला राज्य बन गया है, जहां अदालत परिसर के भीतर एक बाहरी डिस्प्ले एलईडी दीवार होगी जो मामलों के निपटान और लंबित मामलों को प्रदर्शित करता है ।

चीन ने बनाया ‘कृत्रिम चंद्रमा’

  • चीन ने धरती पर ही एक कृत्रिम सूर्य बनाने के बाद अब एक कृत्रिम चंद्रमा का निर्माण किया है ।इस कृत्रिम चंद्रमा के माध्यम से वैज्ञानिक वहां के वातावरण की स्थिति और पर्यावरण के हिसाब से नए उपकरणों की जांच और भविष्य के अभियानों की तैयारी कर सकेंगे ।
  • गियांगसू प्रांत के पूर्वी शहर शुझोउ में स्थित कृत्रिम चंद्रमा का ‘अपनी तरह का पहला’ केंद्र गुरुत्वाकर्षण बल को समाप्त कर देगा । यह केंद्र इच्छा अनुसार अवधि तक कम गुरुत्वाकर्षण का वातावरण बनाए रख सकता है । इससे चीन की अंतरिक्ष यात्रियों के शून्य गुरुत्वाकर्षण प्रशिक्षण पर अन्य देशों पर निर्भरता भी कम होगी ।
  • इस कृत्रिम चंद्रमा या ‘मिनी मून’ का व्यास लगभग 2 फीट है । इसकी कृत्रिम सतह वैसी चट्टानों और धूल से बनाई गई है जो उतनी हल्की है जितनी चंद्रमा पर होती है ।

‘सुपर मॉम’ बाघिन की मौत

  • मध्य प्रदेश की पेंच टाइगर रिजर्व में ‘कॉलरवाली’ नाम से मशहूर बाघिन की मौत हो गई है । अपने जीवन में 29 शावकों को जन्म देने के कारण 17 साल की इस बाघिन को ‘सुपरमॉम’ भी कहा जाता था ।
  • T-15 नाम से भी जानी जाने वाली बाघिन 2008 से 2018 के बीच 29 शावकों को जन्म दिया । आंत में बाल के गोले फसने से मृत्यु का अंदेशा लगाया गया है ।
  • कॉलरवाली बाघिन का जन्म सितंबर 2005 में हुआ था । इसके बाद उसकी मां बाघिन टी-7 की मृत्यु हो गई । उसके पिता को चार्जर नाम से जाना जाता था । बाघिन की निगरानी के लिए उस पर कॉलर आईडी लगाया गया था , इसलिए कॉलरवाली नाम से प्रसिद्ध हो गई ।

Leave a Reply

Scroll to Top