आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 18 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 18 May 2023 in Hindi
(1) हाल ही में ठाकर केमिकल्स ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?
▶ अरुण गोयल
अन्य महत्वपूर्ण ब्रांड एंबेसडर :-
????स्टार स्पोर्ट्स ▶ ऋषभ पंत |
(2) हाल ही में विश्व दूरसंचार दिवस कब मनाया गया हैं ?
▶ 17 मई
अन्य महत्वपूर्ण दिवस :-
????अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस – 1 मई |
(3) हाल ही में कैबिनेट की बैठक में किस क्षेत्र के लिए ₹17000 करोड़ उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है ?
▶ आईटी हार्डवेयर क्षेत्र
(4) हाल ही में भुवनेश्वर स्थित किस मंदिर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की संरक्षित सूची में शामिल किया है ?
▶ कपिलेश्वर मंदिर
(5) हाल ही में केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किसकी पुस्तक ‘मेड इन इंडिया : 75 ईयर्स ऑफ बिजनेस एंड एंटरप्राइज’ का विमोचन किया है ?
▶ अमिताभ कांत
अन्य महत्वपूर्ण पुस्तकें :-
????रिवोल्यूशनरीज : द अदर स्टोरी ऑफ़ हाउ इंडिया वन इट्स फ्रीडम ➡ संजीव सान्याल ????चीफ मिनिस्टर्स डायरी नंबर 1 ➡ हेमंत बिस्वा सरमा ????अनजान साक्षी ➡ केके अब्दुल गफ्फार ????जादूनामा ➡ अरविंद मंडलोई ????स्पेयर ➡ प्रिंस हैरी ????इंडियाज नॉलेज सुप्रीमेसी : द न्यू डॉन ➡ डॉ अश्विन फर्नाडीज ????धार्मिक नेशन : फ्रीइंग भारत, रिमेकिंग इंडिया ➡ आर जगन्नाथन |
(6) हाल ही में किस समूह के अध्यक्ष एसपी हिंदुजा का निधन हो गया है ?
▶ हिंदुजा समूह
(7) पेटीएम की मूल कंपनी ‘वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड’ ने किसे अपना अध्यक्ष और सीओओ बनाया है ?
▶ भावेश गुप्ता
अन्य कंपनियों के अध्यक्ष :-
????भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) का नया अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ➡ ए माधवराव ????राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) के नए अध्यक्ष ➡ अरुण सिन्हा ????भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) के नए अध्यक्ष ➡ कलिकेश सिंह देव ????नैसकॉम (NASSCOM) के नए अध्यक्ष ➡ अनंत माहेश्वरी |
(8) ‘युगे युगीन भारत राष्ट्रीय संग्रहालय’ कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
▶ नई दिल्ली
(9) हाल ही में किस देश ने इच्छामृत्यु को वैध घोषित किया है ?
▶ पुर्तगाल
(10) हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष के रूप में किसने शपथ ली हैं ?
▶ मनोज सोनी