आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 18 October 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 18 October 2022 in Hindi

Today Current Affairs 18 October 2022 in Hindi
स्वीडन के नए प्रधानमंत्री चुने गए उल्फ क्रिस्टर्सन
स्वीडन की संसद ने सोमवार को कंजर्वेटिव मॉडरेट पार्टी के 59 वर्षीय उल्फ क्रिस्टर्सन को नया प्रधानमंत्री चुना है ।
डोनारूम्मा गुकेश वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन को हराने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने
एमचेस रैपिड ऑनलाइन चेस टूर्नामेंट में भारत के 16 साल के डोनारूम्मा गुकेश ने इतिहास रच दिया है । उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराकर दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं ।
अदाणी स्किल डेवलपमेंट को मिला STV अवार्ड 2022
अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स को STV अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है । गौरतलब है कि अदाणी कौशल विकास केंद्र (सक्षम) अदाणी फाउंडेशन महत्वपूर्ण पहल है । यह वाराणसी सहित 19 शहरों के 30 केंद्रों में काम कर रहा है । जिसने देश में 55 से ज्यादा व्यवसायिक पाठ्यक्रम शुरू किए हैं । अदाणी स्किल डेवलपमेंट ने दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में 90000 से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया है ।
करीम बेंजेमा ने जीता श्रेष्ठ फुटबॉलर का बैलेन डि ओर पुरस्कार
फ्रांस के करीम बेंजेमा को सोमवार को यहां दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के रूप में बैलेन डि ओर पुरस्कार से सम्मानित किया गया । अब तक कुल 5 फ्रांसीसी फुटबॉलर यह ट्रॉफी जीत चुके हैं ।
वहीं महिलाओं वर्ग में बार्सिलोना की कप्तान एलेक्सिया पुटेलास ने लगातार दूसरे वर्ष यह ट्रॉफी जीती । लगातार दो बार सम्मान पानी वाली यह पहली महिला फुटबॉलर है ।
एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना
हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित किसान सम्मान से मिलन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एक देश एक उर्वरक योजना की शुरुआत की गई ।
इस कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय उर्वरक विभाग द्वारा किया गया । इस योजना के तहत किसानों को भारत ब्रांड के तहत सस्ती एवं क्वालिटी युक्त यूरिया खाद उपलब्ध कराया जाएगा । यह योजना सार्वजनिक व निजी दोनों क्षेत्र की कंपनियों पर लागू होगी ।
इसके अलावा खाने के तेल की आत्मनिर्भरता के लिए मिशन ऑयल पाम की शुरुआत की गई । ई-नाम ( e-nam) के माध्यम से किसान घर बैठे देश के किसी भी मंडी में अपनी उपज बेच सकते हैं ।