आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 19 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 19 May 2023 in Hindi
(1) हाल ही में कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री किसे बनाया गया है ?
▶ सिद्धारमैया
(2) हाल ही में किस राज्य को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है ?
▶ ओडिशा
अन्य महत्वपूर्ण :-
????विंटेज वाहनों के लिए अलग पंजीकरण करने वाला पहला राज्य ओडिशा बना है । ????ओडिशा सरकार ने लम्पी त्वचा रोग का निशुल्क टीकाकरण करने की घोषणा की । ????ओडिशा सरकार ने राज्य को 2023 तक स्लम मुक्त बनाने की घोषणा की । ????ओडिशा के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री शिक्षा पुरस्कार योजना’ की शुरुआत की । ????बाजी राउत राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन ओडिशा में हुआ है । ????ओडिशा में बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन किया गया ????ओडिशा देश का पहला झुग्गी मुक्त राज्य होगा |
(3) हाल ही में कानून मंत्री किरेन रिजिजू को हटाकर नया कानून मंत्री किसे बनाया है ?
▶ अर्जुन राम मेघवाल
अन्य जिम्मेदारियां :-
????किरेन रिजिजू ▶ पृथ्वी-विज्ञान मंत्रालय |
(4) सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य के जल्लीकट्टू खेल की कानूनी वैधता को बरकरार रखा है ?
▶तमिलनाडु
अन्य महत्वपूर्ण :-
????RTI जवाबदेही में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य तमिलनाडु रहा । ????तमिलनाडु सरकार ने नीलगिरी तहर के संरक्षण के लिए परियोजना शुरू की । ????तमिलनाडु सरकार ने पढ़ने को बढ़ावा देने के लिए ‘फ्रेंड्स ऑफ लाइब्रेरी’ योजना शुरू की है । ????तमिलनाडु में कार्तिगई दीपम रथ उत्सव आयोजित किया गया । |
(5) हाल ही में किस भारतीय मूल की महिला को न्यूयॉर्क पुलिस में कैप्टन बनाया गया है ?
▶ प्रतिमा भुल्लर मालडोनाडो
(6) हाल ही में किसे अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
▶निशानेबाज अंजुम मौद्गिल
अन्य पुरस्कार :-
द्रोणाचार्य अवॉर्ड :- (१) हॉकी कोच सरपाल सिंह |
(7) हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने एनिमेटेड फिल्म spider-man में अपनी आवाज दी है ?
▶ शुभमन गिल
(8) हाल ही में 18 मई को ‘अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस’ मनाया गया । इस वर्ष 2023 की थीम क्या है ?
▶ संग्रहालय , स्थिरता और भलाई
(9) हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023’ का उद्घाटन कहां किया है ?
▶ प्रगति मैदान ,दिल्ली
(10) इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवॉर्ड्स (आईफा) के 23वें संस्करण का आयोजन कहां किया जाएगा ?
▶ अबू धाबी
- 18 May 2023 Current Affairs in Hindi
- 17 May 2023 Current Affairs in Hindi
- 16 May 2023 Current Affairs in Hindi