19 November 2022 Current Affairs in Hindi । 19 नवंबर 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 19 November 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 19 November 2022 in Hindi

19 November 2022 Current Affairs in Hindi
19 November 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 19 November 2022 in Hindi

देश के पहले निजी रॉकेट की लॉन्चिंग

देश के पहले निजी रॉकेट विक्रम-एस को आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लांच कर दिया गया । अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पस की ओर से इस विकसित रॉकेट को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने लांच किया ।

स्काईरूट एयरोस्पस के इस पहले मिशन को ‘प्रारंभ’ नाम दिया गया है जिसमें 3 उपभोक्ता पेलोड है । इस मिशन को स्काईरूट एयरोस्पस के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है , क्योंकि यह उन 80% तकनीकों को मान्यता दिलाने में मदद करेगा , जिनका उपयोग विक्रम-1 कक्षीय वाहन में किया जाएगा जिसे अगले साल प्रक्षेपित करने की योजना है ।

भारत में जीता ‘लीडरशिप इन फैमिली प्लानिंग अवार्ड ‘

थाईलैंड की खाड़ी के पूर्वी तट पर बसे शहर पट्टाया में परिवार नियोजन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था । इसमें ‘कंट्री कैटेगरी’ में भारत ने ‘लीडरशिप इन फैमिली प्लैनिंग अवार्ड 2022’ (एक्सेल) जीता है । भारत ‘कंट्री कैटेगरी’ में एक्सेल अवार्ड 2022 पाने वाला इकलौता देश बन गया है ।

महिला मुक्केबाज मैरीकॉम एथलीट कमीशन की अध्यक्ष बनी

भारतीय ओलंपिक संघ ने दिग्गज महिला मुक्केबाज मैरीकॉम को IOA की एथलीट्स कमीशन का अध्यक्ष चुना है । वही, राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल उपाध्यक्ष चुने गए ।

डॉ सीवी आनंद बोस होंगे पश्चिम बंगाल के अगले राज्यपाल

पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के नाम का ऐलान हो गया है । राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि डॉ सीवी आनंद बोस पश्चिम बंगाल के अगले गवर्नर होंगे ।

ITTF एथलीट आयोग के सदस्य बनने वाले पहले भारतीय शरत कमल

स्टार भारतीय पैडलर शरत कमल अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (ITTF) के एथलीट आयोग के सदस्य चुने जाने वाले पहले भारतीय बने हैं । आयोग में 4 महिला और 4 पुरुष खिलाड़ी हैं । दो पैरा एथलीट भी है । आयोग का कार्यकाल 2022 से 2026 तक रहेगा ।

ED के निदेशक एस के मिश्रा का कार्यकाल एक साल और बढ़ाया

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के प्रमुख संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक साल और बढ़ गया है । उन्हें एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है । इसके साथ ही वह अब नवंबर 2023 तक ईडी के निदेशक के पद पर बने रहेंगे । यह तीसरी बार है, जब उन्हें लगातार सेवा विस्तार दिया गया है ।

60 वर्षीय मिश्रा 1984 बैच के आयकर कैडर में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं और 19 नवंबर 2018 को उन्हें ईडी का निदेशक नियुक्त किया गया था ।

ईडी, केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत काम करता है । यह एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम , 2018 में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम और विदेश मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के अपराधिक प्रावधानों को लागू करता है ।

Leave a Reply

Scroll to Top