आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 19 October 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 19 October 2022 in Hindi

Today Current Affairs 19 October 2022 in Hindi
बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बनने रोजर बिन्नी
भारत के पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष चुने गए हैं । वह बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष हैं । उन्होंने सौरव गांगुली का स्थान लिया है ।
रोजर बिन्नी भारत के पहले एंग्लो इंडियन क्रिकेटर हैं । 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के अहम सदस्य रहे थे । इसके अलावा रोजर बिन्नी ने साल 2000 में भारतीय अंडर-19 टीम के कोच रहते हुए वर्ल्ड कप जिताया है ।
श्रीलंकाई लेखक शेहान करूणातिलक ने जीता 2022 का बुकर पुरस्कार
श्रीलंकाई लेखक शेहान करूणातिलक को उनके दूसरे उपन्यास ‘द सेवन मून्स ऑफ माली अल्मेड़ा’ के लिए 2022 के बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
‘द सेवन मून्स ऑफ माली अल्मेड़ा’ एक फोटोग्राफर माली अल्मोड़ा की कहानी है जो 1990 में अपनी मौत के बाद स्वर्ग के वीजा कार्यालय की तरह प्रतीत होने वाली थी एक जगह पहुंचता है ।
भारती दास को बनाया लेखा महानियंत्रक
मोदी सरकार ने वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के लिए लेखा महानियंत्रक नियुक्ति कर दी है । केंद्र सरकार ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी । केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक आईसीएएस अधिकारी भारती दास को वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के लिए लेखा महानियंत्रक के रूप में नियुक्त किया गया है । वह 27वीं महालेखा नियंत्रक होगी । भारती दास 1988 बैच की भारतीय सिविल लेखा सेवा अधिकारी है ।
हैदराबादी हलीम को मिला GI Tag
हैदराबादी हलीम ने रसगुल्ला, बीकानेरी भुजिया और रतलामी सेव सहित दूसरे खाने वाली सामानों को पीछे छोड़कर ‘मोस्ट पॉपुलर GI’ का प्राइज जीता है ।
हैदराबाद का मशहूर हैदराबादी हलीम एक ऐसा डिश है जो मांस, दाल, गेहूं, मसाले और दूसरे सामानों से बनता है । ईद के रमजान महीने में यह शहर का सबसे पॉपुलर डिश है ।
रोमिना बनीं स्वीडन की नई जलवायु परिवर्तन मंत्री
नई स्वीडन सरकार में एक 26 वर्षीय महिला रोमिना पौरमोख्तारी को जलवायु परिवर्तन मंत्री बनाया गया है । इस मंत्रालय का जिम्मा संभालने वाली वह देश की सबसे कम उम्र वाली महिला बन गई है ।