आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 19 September 2021 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते हैं 19 सितंबर 2021 करेंट अफेयर्स की –

Current Affairs 19 September 2021 in Hindi
मनिका श्योकंद को जल संरक्षण के लिए हरियाणा का गुडविल अंबेसडर नियुक्त किया
हरियाणा सरकार ने फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया- 2021 मनिका श्योकंद को जल संरक्षण के लिए प्रदेश का गुडविल अंबेसडर नियुक्त किया है । मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा निवास में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मनिका को एक नियुक्ति पत्र एवं एग्रीमेंट सौंपा ।
पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का इस्तीफा
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है । अपने आवास पर विधायकों के साथ बैठक के बाद कैप्टन राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा ।
साहित्य अकादमी के अनुवाद के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा
साहित्य अकादमी ने आज अपने प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से अनुवाद के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार की घोषणा की है । कुल 24 भारतीय भाषाओं में अनुवाद के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार की घोषणा की गई है ।
साल 2020 के लिए हिंदी भाषा में अनुवाद का साहित्य अकादमी पुरस्कार टीईएस राघवन को दिया गया है । टीईएस राघवन ने तिरूक्कल नाम के तमिल कविता संग्रह का अनुवाद हिंदी में किया है ।
साल 2020 के लिए अंग्रेजी भाषा में अनुवाद का साहित्य अकादमी पुरस्कार श्रीनाथ पेरूर को दिया गया है । उन्होंने घाचर घाचर नाम के कन्नड़ उपन्यास का अनुवाद अंग्रेजी में किया है ।
साल 2020 के लिए बांग्ला भाषा में अनुवाद का साहित्य अकादमी पुरस्कार पुषिपतो मुखोपाध्याय को दिया गया है । उर्दू की किताब ख़ूतूत-ए-गालिब का अनुवाद गा़लिब पत्राबली शीर्षक से बांग्ला में किया है ।
साल 2020 के लिए मराठी भाषा में अनुवाद का साहित्य अकादमी पुरस्कार सोनाली नवांगुल को दिया गया है । सोनाली नवांगुल ने तमिल उपन्यास इरंदम जामथिन कथाई का अनुवाद मध्यरात्रिनंतरचे तास शीर्षक से मराठी में किया है ।
आईआईटी दिल्ली बारिश की बूंदों से बनागी बिजली
आईआईटी दिल्ली ने 3 साल की मेहनत के साथ एक नई तकनीकी विकसित की है । यह उचित तकनीक है जिसके जरिए बारिश की बूंदों में मौजूद काइनेटिक एनर्जी इलेक्ट्रॉनिक चार्ज के जरिए बिजली बनाई जा सकती है । इसके लिए डेमो डिवाइस को विकसित कर लिया गया है । जल्द ही पेटेंट की प्रक्रिया शुरू होगी ।
रनिंदर सिंह बने भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष
रनिंदर सिंह एक बार फिर से भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं । 54 वर्षीय रनिंदर सिंह चौथी बार इस पद पर काबिज हुए । अध्यक्ष पद के चुनाव में बीएसपी के सांसद श्याम सिंह यादव को 56-3 से हराया । रनिंदर सिंह 2021 से 2025 तक, 4 साल के लिए इस पद पर काबिज रहेंगे ।
इन्हें भी पढ़ें:-
- 18 सितंबर 2021 करंट अफेयर्स
- 17 सितंबर 2021 करंट अफेयर्स
- 16 सितंबर 2021 करंट अफेयर्स
- Daily Current Affairs