आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 2 September 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 2 September 2022 in Hindi

Today Current Affairs 2 September 2022 in Hindi
विश्व नारियल दिवस : 2 सितंबर 2022
नारियल विकास बोर्ड द्वारा 2 सितंबर 2022 को 24वां नारियल दिवस पर समारोह आयोजित किया जा रहा है । इस वर्ष का मुख्य विषय हैं – ‘खुशहाल भविष्य और जीवन के लिए नारियल की खेती करें’ ।
पीएम मोदी ने कांची कामकोटी पीठम स्पूत का दौरा किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि में कांची कामकोटी पीठम स्पूत का दौरा किया । इसके बाद कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि मेट्रो रेल के फेज-दो कोरिडोर समेत कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया ।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया ।
उत्पल कुमार सिंह को संसद टीवी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी
भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी रवि कपूर को संसद टीवी के सीईओ के पद से मुक्त कर दिया गया है । राज्यसभा के सभापति और लोकसभा अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि उत्पल कुमार सिंह, जो वर्तमान में लोकसभा महासचिव का पद संभाल रहे हैं , संसद टीवी के सीईओ के कार्यों का भी अतिरिक्त रूप से निर्वहन करेंगे ।
अपेक्षा फर्नांडीज विश्व जूनियर तैराकी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला
अपेक्षा फर्नांडीज विश्व जूनियर तैराकी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है । वह पेरू के लीमा में चल रही प्रतियोगिता में महिलाओं की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में आठवें स्थान पर रही ।
‘राष्ट्रीय पोषण माह’ का आयोजन
सरकार का महीने भर का विशेष पोषण अभियान ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ सीखने के लिए स्वदेशी खिलौनों को बढ़ावा देने, आंगनबाड़ी में लिंग- संवेदनशीलता, वर्षा जल संरक्षण और विकास आधारित अभियान पर केंद्रित रहेगा ।
महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 1 से 30 सितंबर तक पांचवा राष्ट्रीय पोषण माह मना रहा है ।
इस वर्ष का उद्देश्य ग्राम पंचायतों के माध्यम से पोषण माह को ‘पोषण पंचायत’ के रूप में ‘महिला और स्वास्थ्य’ और ‘बच्चे और शिक्षा’ पर मुख्य ध्यान केंद्रित करना है ।
रूस में हो रहे सैन्य अभ्यास में भारतीय सैनिकों ने लिया हिस्सा
रूप में गुरुवार से शुरू हुए ‘वोस्तोक 2022’ सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना के गोरखा राइफल्स के सैनिकों की एक टुकड़ी ने भाग लिया । ये सैन्य अभ्यास 1 सितंबर से 7 सितंबर तक सुदुर पूर्व और जापान सागर में विभिन्न स्थानों पर चलेगा ।
चीन, बेलारूस, ताजिकिस्तान और मंगोलिया आदि देशों के 50000 से अधिक सैनिक शामिल हुए हैं । इस अभ्यास का उद्देश्य अन्य भाग लेने वाले सैन्य टुकड़ियों और पर्यवेक्षकों के बीच बातचीत और समन्वय करना है ।