23 November 2022 Current Affairs in Hindi । 23 नवंबर 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 23 November 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 23 November 2022 in Hindi

23 November 2022 Current Affairs in Hindi
23 November 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 23 November 2022 in Hindi

असम सरकार अलाबोई लड़ाई की स्मृति में बनाएगा दो युद्ध स्मारक

अहोम सेना के बलिदान और वीरता को श्रद्धांजलि देने के लिए असम सरकार ने हाल ही में कई पहल की है जिनमें 2 स्मारकों का निर्माण शामिल है एक गुवाहाटी में और दूसरा जोरहाट में ।

राज्य की राजधानी गुवाहाटी के बाहरी इलाके में जहां 17वीं शताब्दी में अहोम सेना और मुगलों के बीच अलाबोई की लड़ाई लड़ी गई थी । ₹50 करोड़ की अनुमानित लागत से एक स्मारक बनाया जाएगा । स्मारक का मुख्य आकर्षण स्मारक के ठीक केंद्र में 100 फीट ऊंची अहोम तलवार होगी ।

5 अगस्त 1669 को लड़ी गई अलाबोई की लड़ाई में अहोमों को मुगलों ने हरा दिया और 10,000 से अधिक सैनिकों को खो दिया । अहोम जनरल लाचित बरफुकन का एक और स्मारक जोरहाट में 120 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनाया जाएगा ।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल की शुरुआत की

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज रोजगार मेले में विभिन्न पदों के लिए सिलेक्ट होने वाले 71 हजार लोगों को उनका नियुक्ति पत्र सौंपा । इसके लिए उन्होंने कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल की शुरुआत कर दी है । ये मॉड्यूल नौकरी के लिए चुने गए उन लोगों को ऑनलाइन ओरियंटेशन कोर्स की सुविधा देगा ।

रसना के संस्थापक अरीज पिरोजशॉ खंबाटा का निधन

मशहूर पेय पदार्थ रसना समूह के संस्थापक और चेयरमैन अरीज पिरोजशॉ खंबाटा का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।

पेय पदार्थ रसना की शुरुआत 1970 में की गई थी । आज रसना की पहुंच 60 से अधिक देशों में है । 80 और 90 के दशक में ‘आई लव यू रसना’ कैंपेन ने इसे नई पहचान दी थी ।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत से मुक्त व्यापार समझौते को हरी झंडी दी

ऑस्ट्रेलियाई संसद ने मंगलवार को भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते ( ATF) को मंजूरी दे दी । अब दोनों देश आपसी सहमति से फैसला करेंगे कि यह समझौता किस तारीख से लागू होगा ।

मुक्त व्यापार समझौते लागू होने के बाद कपड़ा, चमड़ा, फर्नीचर, आभूषण और मशीनरी सहित भारत के 6000 से अधिक उत्पादन को ऑस्ट्रेलियाई बाजार में शुल्क मुक्त पहुंच मिलेगी । इस समझौते के तहत ऑस्ट्रेलिया लगभग 96.4% निर्यात के लिए भारत को शून्य सीमा शुल्क पहुंच की पेशकश कर रहा है ।

जलवायु परिवर्तन पर भारत शीर्ष 5 में

वैश्विक जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (CCPI) में भारत को शीर्ष 5 देशों में और जी-20 देशों में पहला स्थान दिया गया है । यह सूचकांक जर्मनी में स्थित जर्मन वॉच, न्यू क्लाइमेट इंडस्ट्रीज और क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क इंटरनेशनल द्वारा प्रकाशित किया जाता है ।

जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक के अनुसार भारत में 2 स्थानों की छलांग लगाई और अब 8वें स्थान पर है । नवीनतम रिपोर्ट में चार छोटे देश डेनमार्क, स्वीडन, चिली और मोरक्को भारत से ऊपर क्रमश: चौथे, पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर है । किसी भी देश को पहली, दूसरी और तीसरी रैंक नहीं दी गई ।

Leave a Reply

Scroll to Top