आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 24 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 24 May 2023 in Hindi
(1) दुनिया के नंबर वन जेवेलिन थ्रोअर बनने वाले देश के पहले एथलीट कौन बन गए है ?
▶ नीरज चोपड़ा
(2) हाल ही में स्लोवेनिया ओपन बैडमिंटन का खिताब किसने जीता है ?
▶ समीर वर्मा
(3) हाल ही में किस फिल्म के दिग्गज खलनायक रे स्टीवेन्सन का निधन हो गया है ?
▶ RRR
(4) हाल ही में किस भारतीय मूल के व्यक्ति को ऑस्ट्रेलिया में पहला भारतीय मेयर बनाया है ?
▶ समीर पांडेय
अन्य महत्वपूर्ण :-
????ब्रिटेन में पहला मुस्लिम मेयर ▶ याकूब पटेल ????मनप्रीत मोनिका सिंह ने पहली महिला सिख न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है ➡ अमेरिका ????भारतीय मूल की महिला को न्यूयॉर्क पुलिस में कैप्टन बनाया गया है ▶ प्रतिमा भुल्लर मालडोनाडो |
(5) हाल ही में किस राज्य ने ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ की शुरुआत की है ?
▶ मध्य प्रदेश
अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं :-
????नन्दन कानन योजना ▶ राजस्थान |
(6) हाल ही में विश्व कछुआ दिवस कब मनाया गया है ?
▶ 23 मई
मई महीने के अन्य महत्वपूर्ण दिवस :- ????अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस – 1 मई ????विश्व हास्य दिवस – 2 मई ????अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस- 3 मई ????विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस – 3 मई ????विश्व सूर्य दिवस – 5 मई ????विश्व एथलेटिक्स दिवस – 7 मई ????विश्व प्रवासी पक्षी दिवस – 8 मई ????विश्व रेडक्रॉस दिवस – 8 मई ????राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस- 11 मई ????अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस – 12 मई ????अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस- 15 मई ????अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस – 16 मई ????विश्व दूरसंचार दिवस – 17 मई ????अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस – 18 मई ????राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस- 21 मई ????अंतरराष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस – 22 मई |
(7) हाल ही में इटैलियन ओपन 2023 के पुरुष व महिला एकल का खिताब किसने जीता है ?
▶ डेनियल मेदवेदेव और एलेना रायबाकिना
(8) हाल ही में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने ‘पार्टिशन्ड फ्रीडम’ पुस्तक का विमोचन किया । इसके लेखक कौन है ?
▶ राम माधव
(9) हाल ही में तीर्थ यात्रियों को मुक्त हवाईयात्रा प्रदान करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है ?
▶ मध्य प्रदेश
(10) हाल ही में किसने ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ पर कार्यशाला की शुरुआत की है ?
▶ अमित शाह