26 November 2022 Current Affairs in Hindi । 26 नवंबर 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 26 November 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 26 November 2022 in Hindi

26 November 2022 Current Affairs in Hindi
26 November 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 26 November 2022 in Hindi

तमिलनाडु को मिला अपना पहला जैव विविधता विरासत स्थल

तमिलनाडु का अरितापट्टी गांव राज्य में पहला जैव विविधता विरासत स्थल के रूप में अधिसूचित किया गया है । अरितापट्टी अब एक ऐतिहासिक स्थान बन गया है ।

अरितापट्टी गांव में 7 बंजर ग्रेनाइट पहाड़ियों की एक श्रृंखला है । चट्टानी पहाड़ियों का विशिष्ट परिदृश्य वाटरशेड के रूप में कार्य करता है और 72 झीलों, 200 प्राकृतिक झरनों और 3 चेक बांधों का समर्थन करता है । अरितापट्टी गांव में पहाड़ियों में लगभग 250 पक्षी प्रजातियों की उपस्थिति के साथ समृद्ध जैविक और ऐतिहासिक महत्व है ।

जर्मनी में राजनीतिक दल के राज्य प्रेसिडियम में चुने गए गुरदीप रंधावा

भारतीय मूल के जर्मन नागरिक गुरदीप रंधावा जर्मनी में एक राजनीतिक दल की राज्य इकाई (प्रेसिडियम) में चुने गए हैं । उन्हें थुरिंगिया स्टेट क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन पार्टी प्रेसिडियम में नियुक्त किया गया है और यह पद पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं ।

ले. जनरल आसिम मुनीर होंगे पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ

पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने ले. जनरल आसिम मुनीर को पाकिस्तान का नया आर्मी चीफ नियुक्त किया है । उन्होंने जनरल बाजवा का स्थान लिया है ।

लैंगिक हिंसा के खिलाफ केंद्र का ‘नई चेतना’ अभियान

केंद्र सरकार लैंगिक हिंसा के खिलाफ महिलाओं व लड़कियों को जागरूक करने के लिए आज से 1 माह का ‘नई चेतना अभियान’ शुरू कर रही है । केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने इसकी शुरुआत की ।

इस अभियान के तहत महिलाओं को हिंसा के खिलाफ उपलब्ध कानूनी व अन्य उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी ।

महाराष्ट्र के सुल्तानपुर गांव का नाम बदलकर किया राहुल नगर

महाराष्ट्र के सुल्तानपुर गांव को अब ‘राहुल नगर’ के रूप में जाना जाएगा । स्थानीय निवासियों ने अपने गांव के उस निवासी की याद में जिसका नाम बदल दिया है जिन्होंने 26 /11 मुंबई हमलों के दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी ।

राज्य रिजर्व पुलिस बल के कॉन्स्टेबल राहुल शिंदे ने 14 साल पहले मुंबई के आंतकी हमले के दौरान शहादत दी थी । उन्हीं मरणोपरांत राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया । वहीं सुल्तानपुर के निवासियों ने अपने गांव का नाम उनके नाम पर बदलने का फैसला किया ।

Leave a Reply

Scroll to Top