आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 27 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 27 May 2023 in Hindi
(1) केंद्र सरकार ने संसद भवन के उद्घाटन पर कितने रुपए के सिक्के को जारी करने की घोषणा की है ?
▶ ₹75
(2) हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर को त्रिपुरा के पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है ?
▶ सौरव गांगुली
अन्य महत्वपूर्ण ब्रांड एंबेसडर :- ????स्टार स्पोर्ट्स ▶ ऋषभ पंत ????HSBC इंडिया▶ विराट कोहली ????जियो सिनेमा ▶ रोहित शर्मा ????फैशन हाउस गुच्ची ▶ आलिया भट्ट |
(3) किस देश ने अपना पहला घरेलू निर्मित अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान KSLV-II Nuri को लॉन्च किया है ?
▶दक्षिण कोरिया
(4) किस भारतीय मूल के लेखक को इंग्लैंड ने ‘कंपेनियन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया है ?
▶ सलमान रूश्दी
(5) तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन कहां किया जा रहा है ?
▶ लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
अन्य महत्वपूर्ण :- ????विश्व का पहला ‘एशियाई किंग गिद्ध संरक्षण केंद्र’ महाराजगंज (उत्तर प्रदेश) में स्थापित किया गया है । ????भारत में सबसे ज्यादा ‘ऑनलाइन गेम’ खेलने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है । ????बच्चों के लिए डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश है । |
(6) COP28 के अध्यक्ष की सलाहकार समिति के सदस्य में किसे नियुक्त किया गया है ?
▶ मुकेश अंबानी
(7) भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
▶ आर दिनेश
(8) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 250 मिलीयन फॉलोअर्स पूरे करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन बने हैं ?
▶विराट कोहली
(9) ऑटोमोबाइल प्लांट के लिए किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जापान के साथ समझौता किया है ?
▶ तमिलनाडु
अन्य महत्वपूर्ण :- ????RTI जवाबदेही में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य तमिलनाडु रहा । ????तमिलनाडु सरकार ने नीलगिरी तहर के संरक्षण के लिए परियोजना शुरू की । ????तमिलनाडु सरकार ने पढ़ने को बढ़ावा देने के लिए ‘फ्रेंड्स ऑफ लाइब्रेरी’ योजना शुरू की है । ????तमिलनाडु में कार्तिगई दीपम रथ उत्सव आयोजित किया गया । |
(10) हाल ही में 76वीं विश्व स्वास्थ्य सभा कहाँ शुरू हुई है ?
▶ जिनेवा (स्विट्जरलैंड)