आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 28 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 28 May 2023 in Hindi
(1) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है ?
▶ जस्टिस रामचंद्र राव
अन्य नियुक्तियाँ :- ????बॉम्बे हाई कोर्ट ▶ जस्टिस रमेश देवकीनंदन धानुका ????मद्रास हाई कोर्ट ▶ जस्टिस संजीव विजय कुमार गंगापुर वाला ????केरल हाई कोर्ट ▶ जस्टिस सरस वेंकटनारायण भट्टी |
(2) नीति आयोग की आठवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?
▶पीएम नरेंद्र मोदी
(3) टॉप 500 ग्लोबल सुपर कंप्यूटर लिस्ट में भारत का ‘ऐरावत’ सुपर कंप्यूटर कौन से स्थान पर रहा है ?
▶ 75वां
(4) हाल ही में ‘उड़ान 5.1’ किसने लॉन्च किया है ?
▶ नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने
(5) राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है ?
▶ न्यायमूर्ति ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह
(6) हाल ही में कर्नाटक बैंक ने अपना नया एमडी & सीईओ नियुक्त किया है ?
▶ श्री कृष्णा हरिहर सरमा
(7) आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला किन- किन टीमों के बीच खेला जाएगा ?
▶ गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स
अन्य महत्वपूर्ण :-
????आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ➡ यूज़वेंद्र चहल (187 विकेट) ????वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 का विजेता ➡ मुंबई इंडियंस ????आईपीएल का 1000 वां मुकाबला ➡ मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स ????आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला बल्लेबाज ➡ यशस्वी जयसवाल (13 गेंद ) |
(8) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार किसने जीता है ?
▶ जॉर्जी गोस्पोडिनोव (बल्गेरियाई लेखक)
(9) वैज्ञानिकों ने भारत में किस जंतुओं के अनुवांशिक पहचान की पहली बार खोज की है ?
▶ भेड़िए-कुत्ते
(10) हाल ही में रियलमी ने अपना ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया है ?
▶ शाहरुख खान