28 May 2023 Current Affairs in Hindi । 28 मई 2023 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 28 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

28 May 2023 Current Affairs in Hindi
28 May 2023 Current Affairs in Hindi

Daily Current Affairs 28 May 2023 in Hindi

(1) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है ?

▶ जस्टिस रामचंद्र राव

अन्य नियुक्तियाँ :-
????बॉम्बे हाई कोर्ट ▶ जस्टिस रमेश देवकीनंदन धानुका

????मद्रास हाई कोर्ट ▶ जस्टिस संजीव विजय कुमार गंगापुर वाला

????केरल हाई कोर्ट ▶ जस्टिस सरस वेंकटनारायण भट्टी

(2) नीति आयोग की आठवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?

▶पीएम नरेंद्र मोदी

(3) टॉप 500 ग्लोबल सुपर कंप्यूटर लिस्ट में भारत का ‘ऐरावत’ सुपर कंप्यूटर कौन से स्थान पर रहा है ?

▶ 75वां

(4) हाल ही में ‘उड़ान 5.1’ किसने लॉन्च किया है ?

▶ नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने

(5) राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है ?

▶ न्यायमूर्ति ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह

(6) हाल ही में कर्नाटक बैंक ने अपना नया एमडी & सीईओ नियुक्त किया है ?

▶ श्री कृष्णा हरिहर सरमा

(7) आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला किन- किन टीमों के बीच खेला जाएगा ?

▶ गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स

अन्य महत्वपूर्ण :-

????आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ➡ यूज़वेंद्र चहल (187 विकेट)

????वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 का विजेता ➡ मुंबई इंडियंस

????आईपीएल का 1000 वां मुकाबला ➡ मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स

????आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला बल्लेबाज ➡ यशस्वी जयसवाल (13 गेंद )

(8) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार किसने जीता है ?

▶ जॉर्जी गोस्पोडिनोव (बल्गेरियाई लेखक)

(9) वैज्ञानिकों ने भारत में किस जंतुओं के अनुवांशिक पहचान की पहली बार खोज की है ?

▶ भेड़िए-कुत्ते

(10) हाल ही में रियलमी ने अपना ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया है ?

▶ शाहरुख खान

Leave a Reply

Scroll to Top