29 August 2022 Current Affairs in Hindi । 29 अगस्त 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 29 August 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 29 August 2022 in Hindi

29 August 2022 Current Affairs in Hindi
29 August 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 29 August 2022 in Hindi

बेंगलुरु में बनाया जाएगा भारत का पहला ‘3D पोस्ट ऑफिस’

भारत का पहला ‘3D पोस्ट ऑफिस’ बेंगलुरू (कर्नाटक) में बनाया जाएगा । इस 3D पोस्ट ऑफिस भवन का निर्माण ‘L&T’ कंपनी द्वारा किया जा रहा है ।

1000 वर्ग फुट में बनी इस इमारत को स्थापित करने में ₹25 लाख खर्च होंगे । यह 3D पोस्ट ऑफिस सामान्य डाकघरों की तरह काम करेंगे ।

जूता और चमड़ा उत्पाद नीति 2022

जूते और चमड़े के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ‘जूता और चमड़ा उत्पाद नीति 2022’ लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य तमिलनाडु है ।

इस नीति का उद्देश्य वर्ष 2025 तक तमिलनाडु राज्य में चमड़ा क्षेत्र में ₹20000 करोड़ का निवेश आकर्षित करना और 2 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है ।

इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रानीपेट के पानापक्कम में 400 करोड रुपए के विशाल जूता-चप्पल विनिर्माण पार्क की आधारशिला भी रखी है ।

भारतीय जूडो खिलाड़ी लिंथोई चनंबम ने जीता स्वर्ण पदक

भारत की जूडो खिलाड़ी लिंथोई चनंबम ने कैडेट विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है । यह पदक जीतने के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है । लिंथोई चनंबम किसी भी भारवर्ग या उम्र की पहली भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है ।

उन्होंने सरजेवो में चल रही प्रतियोगिता में महिलाओं के 57 किलोग्राम भार वर्ग में ब्राजील की बिनाका रेईस को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया ।

नागालैंड को 100 साल बाद मिला दूसरा रेलवे स्टेशन

नागालैंड को अपना दूसरा रेलवे स्टेशन धनसारी-शोखुवी रेलवे लाइन के साथ 100 से अधिक वर्षों के अंतराल के बाद मिला है । नागालैंड में दीमापुर रेलवे स्टेशन 1903 में खोला गया था ।

नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने शुक्रवार को शोखुवी रेलवे स्टेशन से डोनी पोलो एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई ।

31वें व्यास सम्मान 2021

असगर वजाहत को ’31वें व्यास सम्मान 2021′ से सम्मानित किया गया है । उनके द्वारा लिखा गया नाटक ‘महाबली’ के लिए यह सम्मान दिया गया है । महाबली नाटक मुगल सम्राट और तुलसीदास पर केंद्रित है ।

Leave a Reply

Scroll to Top