आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 29 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 29 May 2023 in Hindi
(1) मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन (BWF World Tour) का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं ?
▶ एचएस प्रणॉय
(2) हाल ही में नए संसद भवन का उद्घाटन किसने किया है ?
▶ पीएम नरेंद्र मोदी
(3) हाल ही में ‘अल मोहम्मद अल हिंदी 23’ का दूसरा संयुक्त अभ्यास किन-किन देशों के बीच संपन्न हुआ है ?
▶ भारत और सऊदी अरब
अन्य संयुक्त अभ्यास :-
????’वीर गार्जियन 2023′ सैन्य अभ्यास – भारत और जापान ????वरूण सैन्य अभ्यास – भारत और फ्रांस ????’साइक्लोन-1′ सैन्य अभ्यास – भारत और मिश्र ????बोल्ड कुरुक्षेत्र अभ्यास – भारत और सिंगापुर ????कोंकण 2023 समुंद्री अभ्यास – भारत और इंग्लैंड |
(4) हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान किया है ?
▶ अंबाती रायुडू (चेन्नई सुपर किंग्स)
(5) आइफा 2023 में बेस्ट एक्टर का खिताब किसने जीता है ?
▶ ऋतिक रोशन (फिल्म- विक्रम वेधा)
अन्य पुरस्कार :-
????बेस्ट एक्ट्रेस – आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी) ????बेस्ट फिल्म – दृश्यम 2 ????बेस्ट डायरेक्शन :- आर माधवन (रॉकेट्री : द नांबी इफैक्ट ) |
(6) हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य कार्रवाई दिवस’ कब मनाया गया है ?
▶ 28 मई
(7) हाल ही में नासा को किस ग्रह पर बड़ी नदी होने के संकेत मिले हैं ?
▶ मंगल ग्रह
(8) हाल ही में ‘भोटो जात्रा उत्सव’ का आयोजन कहां हुआ है ?
▶ नेपाल
(9) ऑस्ट्रेलिया की किस पार्क का नया नाम ‘लिटिल इंडिया’ रखा गया है ?
▶ हैरिस पार्क
(10) शराब पर स्वास्थ्य चेतावनी लगाने वाला दुनिया का पहला देश कौन होगा ?
▶ आइसलैंड