29 May 2023 Current Affairs in Hindi । 29 मई 2023 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 29 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

29 May 2023 Current Affairs in Hindi
29 May 2023 Current Affairs in Hindi

Daily Current Affairs 29 May 2023 in Hindi

(1) मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन (BWF World Tour) का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं ?

▶ एचएस प्रणॉय

(2) हाल ही में नए संसद भवन का उद्घाटन किसने किया है ?

▶ पीएम नरेंद्र मोदी

(3) हाल ही में ‘अल मोहम्मद अल हिंदी 23’ का दूसरा संयुक्त अभ्यास किन-किन देशों के बीच संपन्न हुआ है ?

▶ भारत और सऊदी अरब

अन्य संयुक्त अभ्यास :-

????’वीर गार्जियन 2023′ सैन्य अभ्यास – भारत और जापान

????वरूण सैन्य अभ्यास – भारत और फ्रांस

????’साइक्लोन-1′ सैन्य अभ्यास – भारत और मिश्र

????बोल्ड कुरुक्षेत्र अभ्यास – भारत और सिंगापुर

????कोंकण 2023 समुंद्री अभ्यास – भारत और इंग्लैंड

(4) हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान किया है ?

▶ अंबाती रायुडू (चेन्नई सुपर किंग्स)

(5) आइफा 2023 में बेस्ट एक्टर का खिताब किसने जीता है ?

▶ ऋतिक रोशन (फिल्म- विक्रम वेधा)

अन्य पुरस्कार :-

????बेस्ट एक्ट्रेस – आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी)

????बेस्ट फिल्म – दृश्यम 2

????बेस्ट डायरेक्शन :- आर माधवन (रॉकेट्री : द नांबी इफैक्ट )

(6) हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य कार्रवाई दिवस’ कब मनाया गया है ?

▶ 28 मई

(7) हाल ही में नासा को किस ग्रह पर बड़ी नदी होने के संकेत मिले हैं ?

▶ मंगल ग्रह

(8) हाल ही में ‘भोटो जात्रा उत्सव’ का आयोजन कहां हुआ है ?

▶ नेपाल

(9) ऑस्ट्रेलिया की किस पार्क का नया नाम ‘लिटिल इंडिया’ रखा गया है ?

▶ हैरिस पार्क

(10) शराब पर स्वास्थ्य चेतावनी लगाने वाला दुनिया का पहला देश कौन होगा ?

▶ आइसलैंड

Leave a Reply

Scroll to Top