आज हम डेली करंट अफेयर्स में “ 3 June 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 3 June 2023 in Hindi
(1) हाल ही में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) के नए महानिदेशक किसे बनाया गया है ?
▶ जनार्दन प्रसाद
(2) हाल ही में नासा ने अंतरिक्ष में एक नए चांद की खोज की है, उसका क्या नाम रखा गया है ?
▶ अर्ध-चंद्रमा (क्वासी मून)
(3) समुंद्र पर देश का सबसे बड़ा पुल कहां बनाया जा रहा है ?
▶ मुंबई
(4) हाल ही में जूनियर पुरुष एशिया कप हॉकी का खिताब किसने जीता है ?
▶ भारत
(5) हाल ही में विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) का तीसरा उपाध्यक्ष किसे चुना गया है ?
▶ मृत्युंजय महापात्र
(6) हाल ही में यूरोपा लीग का खिताब किसने जीता है ?
▶ सेविया
(7) हाल ही में किस ट्रेन का ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा हो गया ?
▶ कोरोमंडल एक्सप्रेस
(8) हाल ही में भारत ने किस देश के साथ बिजली निर्यात का समझौता किया है ?
▶ नेपाल
(9) हाल ही में किस देश में एक जलमग्न मिट्टी का ज्वालामुखी देखा गया है ?
▶ नॉर्वे
(10) हाल ही में किस राज्य में ‘डिजिटल कुंभ संग्रहालय’ परियोजना के निर्माण का प्रस्ताव दिया है ?
▶ उत्तर प्रदेश