आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 3 November 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 3 November 2022 in Hindi

Today Current Affairs 3 November 2022 in Hindi
भारत में द्वितीय चरण की बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया
भारत ने बुधवार को ओडिशा तट पर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से द्वितीय चरण की बैलेस्टिक मिसाइल रक्षा ‘इंटरसेप्टर एडी-1’ मिसाइल की पहली उड़ान का सफलतापूर्वक परीक्षण किया ।
‘इंटरसेप्टर एडी-1’ मिसाइल लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है , जो विमान को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है । यह दो चरणों वाले ठोस मोटर द्वारा संचालित है और इसे लक्ष्य तक सटीक मार्गदर्शन के लिए स्वदेश में विकसित उन्नत नियंत्रण प्रणाली , नौवहन और मार्गदर्शन ‘एल्गोरिदम’ से लैस किया गया है ।
सामाजिक कार्यकर्ता इला भट्ट का निधन
पद्मभूषण विजेता और सामाजिक कार्यकर्ता इला भट्ट का निधन हो गया है । उनकी उम्र 89 साल बताई जा रही है । इला भट्ट ने अहमदाबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली । उन्होंने महिलाओं को सशक्त करने में अहम भूमिका निभाई थी ।
इला भट्ट को 1977 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार , 1986 में राइट लाइवलीहुड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । बाद में उन्हें भारत सरकार ने पद्म भूषण जैसे पुरस्कार से भी नवाजा था । 2011 में इला भट्ट को गांधी पीस प्राइज भी दिया गया था ।
स्पेसएक्स ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने मंगलवार को दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट ‘फाल्कन हेवी’ लॉन्च कर दिया । इस शक्तिशाली रॉकेट को फ्लोरिडा से सुबह 9:41 बजे लॉन्च किया गया ।
फाल्कन हेवी रॉकेट से अमेरिकी स्पेस फोर्स के सेटेलाइटों को अंतरिक्ष में भेजा गया है । इस रॉकेट का वजन 2 स्पेस शटर के वजन के बराबर है, जिसका वजन 63.8 टन है । 230 फुट लंबे इस रॉकेट में 27 मर्लिन इंजन लगे हैं , जो इस दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट बनाता है ।
केंद्र सरकार ने नए हवाई अड्डे का नाम रखा ‘डोनी पोलो एयरपोर्ट ‘
भारत के सुदूर पूर्वोत्तर के राज्य में देश का सबसे नया नवेला एयरपोर्ट तैयार हो रहा है । इस एयरपोर्ट का नाम ‘डोनी पोलो एयरपोर्ट’ रखा गया है । यह एयरपोर्ट अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में स्थापित किया गया है । केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल ने ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे का नाम ‘डोनी पोलो एयरपोर्ट’ रखने को मंजूरी दे दी है । नए हवाई अड्डे को 646 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है ।
सुभ्रकांत पांडा चुने गए फिक्की के नए अध्यक्ष
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने बुधवार को सुभ्रकांत पांडा को अपना अगला अध्यक्ष नियुक्त किया । सुभ्रकांत पांडा अभी वर्तमान में फिक्की के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत है । उन्होंने संजीव मेहता का स्थान लिया है ।