3 September 2022 Current Affairs in Hindi । 3 सितंबर 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 3 September 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 3 September 2022 in Hindi

3 September 2022 Current Affairs in Hindi
3 September 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 3 September 2022 in Hindi

बीएसएफ ने विकसित किया टियर स्मोक लॉन्चर

सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बीएसएफ द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़ने वाला ड्रोन सिस्टम विकसित किया गया है , जिसका इस्तेमाल पुलिस प्रदर्शनकारियों और दंगाइयों को नियंत्रण करने के लिए कर सकती हैं ।

उन्होंने कहा कि ड्रोन टियर स्मोक लॉन्चर का इस्तेमाल मानवरहित हवाई वाहन या ड्रोन से इन गोले को लांच करने के लिए किया जा सकता है । इस नए सिस्टम का हाल ही में मध्य प्रदेश के टेकनपुर में प्रसिद्ध टियर स्मोक यूनिट में परीक्षण किया गया था ।

भारतवंशी लक्ष्मण नरसिंह्नन होंगे स्टारबक्स के नए सीईओ

दुनिया की दिग्गज कॉफी कंपनी स्टारबक्स ने भारतवंशी लक्ष्मण नरसिंह्नन को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है । 55 साल के नरसिंह्नन लंदन से अमेरिका स्थानांतरित होंगे ।
वे 1 अप्रैल 2023 को सीईओ का पद ग्रहण करेंगे ।

कल्याण चौबे बने एआईएफएफ के नए अध्यक्ष

भारत के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया को हराकर कल्याण चौबे एआईएफएफ के नए अध्यक्ष बन गए हैं । अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के 85 साल के इतिहास में पहली बार किसी पूर्व खिलाड़ी को अध्यक्ष चुना गया है ।

कल्याण चौबे मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के पूर्व गोलकीपर रहे हैं । 45 वर्षीय कल्याण चौबे ने बाइचुंग भूटिया को 33-1 के अंतर से हराया ।

पीएम मोदी ने पहली स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को नौसेना को सौंपा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत के पहले स्वदेश निर्मित विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत का जलावतरण किया । इसके साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो गया जिनके पास ऐसे बड़े युद्धपोतों के निर्माण की घरेलू क्षमताएं हैं ।

पीएम मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरित नौसेना के नए ध्वज का भी अनावरण किया । प्रधानमंत्री मोदी ने कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में स्वदेश निर्मित जहाज को नौसेना के बेड़े में शामिल किया ।

वसुधा गुप्ता बनी ‘ऑल इंडिया रेडियो’ की नई महानिदेशक

वसुधा गुप्ता ‘ऑल इंडिया रेडियो’ की नई महानिदेशक बनी है । उन्होंने एन वेणुधर रेड्डी का स्थान लिया है ।

ऑल इंडिया रेडियो को आधिकारिक तौर पर 1957 से आकाशवाणी के रूप में जाना जाता है । यह भारत का राष्ट्रीय सर्वजनिक वीडियो प्रसारक है और प्रसार भारती का एक प्रभाग है ।

इसकी स्थापना 1936 में हुई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है ।

Leave a Reply

Scroll to Top