4 June 2023 Current Affairs in Hindi

डेली करेंट अफेयर्स : 4 June 2023 Current Affairs in Hindi ( 4 जून 2023 करंट अफेयर्स )

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 4 June 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 4 June 2023 in Hindi

(1) हाल ही में विश्व साईकिल दिवस कब मनाया गया है ?

▶ 3 जून

????इस दिन की शुरुआत 2018 में की गई ।

????विश्व साइकिल दिवस 2023 की थीम – सतत भविष्य के लिए एक साथ सवारी ।

(2) हाल ही में किस अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) को राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NABH) से मान्यता प्राप्त हुए है ?

▶ नागपुर एम्स

????नागपुर एम्स को अस्पतालों व स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए NABH की मान्यता मिली है ।

????यह मान्यता प्राप्त करने वाला देश का पहला अस्पताल है ।

राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NABH) :-
????ये भारतीय गुणवत्ता परिषद का एक घटक है ।

????यह स्वास्थ्य सेवा संस्थानों को मान्यता देने और विनियमित करने के लिए स्थापित किया गया है ।

????इस बोर्ड का कामकाज स्वायत्त है ।

???? इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है ।

(3) हाल ही में किसने जूनियर निशानेबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता है ?

▶ संयम

????भारत की संयम ने शनिवार को आईएसएसएफ जूनियर निशानेबाजी विश्वकप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ।
????संयम ने 8 महिलाओं के फाइनल में 238 स्कोर किया ।

????कोरिया की किम मिनसियो को रजत पदक मिला जबकि चीनी ताइपै की लियू हेंग यू ने कांस्य पदक जीता ।

(4) हाल ही में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?

▶ मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी

(5) हाल ही में किसने ‘विश्व मौसम विज्ञान संगठन’ की अध्यक्षता की है ?

▶ संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

????संयुक्त अरब अमीरात के एक मौसम विज्ञानी डॉ अब्दुल्ला अल मंडौस को विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) का नया अध्यक्ष चुना है ।

????डॉ अब्दुल्ला अल मंडौस को 4 साल के लिए चुना गया है ।

????विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) का तीसरा उपाध्यक्ष मृत्युंजय महापात्र चुना गया है ।

विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) :-

????यह संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है । इसका मुख्यालय जिनेवा में है ।

????इसका गठन 1950 में हुआ था । इसमें कुल 193 देश सदस्य हैं ।

????इसके अधिदेश में मौसम, जलवायु और जल संसाधन शामिल है ।

Leave a Reply

Scroll to Top