आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 4 November 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 4 November 2022 in Hindi

Today Current Affairs 4 November 2022 in Hindi
ब्रह्मपुत्र पर बनने वाले पुल की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रह्मपुत्र नदी पर बनने वाले सुआलकुची-पलासबारी पुल की आधारशिला रखेंगे । असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने इसका ऐलान किया है ।
ब्रह्मपुत्र नदी पर बनने वाला पुल असम में सुआलकुची को पलासबारी से जोड़ेगा । इस पर लगभग 4000 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है ।
गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है । गुजरात चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे । पहले चरण के तहत मतदान 1 दिसंबर को और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा । वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी ।
पहले चरण में 1 दिसंबर को 89 सीटों के लिए मतदान होगा । वहीं दूसरे चरण में 5 दिसंबर को 93 सीटों के लिए वोटिंग होगी । गुजरात में विधानसभा की कुल सीटें 182 है ।
तमिलनाडु सरकार हर साल 3 नवंबर को राजराजा चोल की जयंती मनाएगा
तमिलनाडु में अब हर साल राज्य सरकार की तरफ से 3 नवंबर को राज राजा चोल ( Raj Raja Chola) का जन्मदिन मनाया जाएगा ।
मुख्यमंत्री स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके सरकार ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में भी राजा राज चोल की जयंती एक राजकीय कार्यक्रम के रूप में मनाई जाएगी ।
भारत को सौंपी R-20 सम्मेलन की अध्यक्षता
इंडोनेशिया ने गुरुवार को ग्रुप ऑफ 20 फोरम के धार्मिक समूह R-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत को सौंपी, जिसकी मेजबानी नई दिल्ली 2023 में करेगी ।
R-20 इंडोनेशिया के जी-20 अध्यक्षता के तहत शुरू किए गए जी-20 कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का हिस्सा है । यह इस साल 2-3 नवंबर से इंडोनेशिया के बाली में वैश्विक नेताओं को जुटाने के लिए आयोजित किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि धर्म 21वीं सदी में समस्याओं के बजाय समाधान की एक खुले और गतिशील स्रोत के रूप में कार्य करें ।
इजराइल में फिर से नेतन्याहू सरकार
इजराइल में एक बार फिर बेंजामिन नेतन्याहू वापसी करने जा रहे हैं । इस बार हुए आम चुनाव के नतीजों में नेतन्याहू के दोबारा प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है । वे पांचवी बार इजराइल के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालेंगे ।