आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 4 October 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 4 October 2022 in Hindi

Today Current Affairs 4 October 2022 in Hindi
विश्व पशु दिवस : 4 अक्टूबर 2022
4 अक्टूबर को विश्व पशु दिवस ( World Animal Day) मनाया जाता है । यह दिन पशुओं की दुर्दशा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है ।
विश्व पशु दिवस 2022 की थीम :- ‘A Shared Planet’ है ।
जी-20 देशों के स्पीकरों का सम्मेलन जर्काता में
जी-20 देशों की पार्लियामेंट के स्पीकरों ( लोकसभा अध्यक्ष ) की आठवीं शिखर बैठक 6 से 7 अक्टूबर को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में हो रही है । इसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश शामिल होंगे । स्पीकर ओम बिरला जकार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे ।
जी-20 संगठन 19 देशों और यूरोपीय संघ से मिलकर बना है । इंडोनेशिया वर्तमान में इस संगठन का अध्यक्ष है । भारत अगले साल यानी 2023 में दिल्ली में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा ।
स्वीडन के स्वांते पैबो को चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार
स्वीडन के स्वांते पैबो को फिजियोलॉजी या मेडिसन के क्षेत्र के नोबेल पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है । उन्हें विलुप्त होमिनीन और मानव विकास की आनुवंशिकी ( जीनोम) से जुड़ी खोजों के लिए पुरस्कार दिया गया है ।
पिछले साल 2021 का चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार से डेविड जूलियस और आर्डेन पैटामूटियम को सम्मानित किया गया था ।
अनीश दयालसिंह को मिला SSB का अतिरिक्त प्रभार
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के महानिदेशक अनीश दयालसिंह ने सोमवार को सशस्त्र सीमा बल (SSB) प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।
1988 बैच के मणिपुर कैडर के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी अनीश दयालसिंह को 2 दिन पहले ही ITBP के महानिदेशक का प्रभार दिया गया था । अनीश दयालसिंह ITBP के 32वें प्रमुख हैं ।
एसएस थाउसेन बने CRPF के महानिदेशक
एसएल थाउसेन को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है । मध्य प्रदेश कैडर के 1988 बैच के अधिकारी एसएस थाउसेन पहले SSB के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे ।
1986 बैच के आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक का पद दिया गया है ।