5 October 2022 Current Affairs in Hindi । 5 अक्टूबर 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 5 October 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 5 October 2022 in Hindi

5 October 2022 Current Affairs in Hindi
5 October 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 5 October 2022 in Hindi

बीडी मिश्रा बने मेघालय के नए राज्यपाल

बीडी मिश्रा ने मंगलवार को मेघालय के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ले ली । भारतीय सेना के पूर्व ब्रिगेडियर मिश्रा 2017 से अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में कार्यरत है और उन्हें पड़ोसी राज्य मेघालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।

उन्होंने सत्यपाल मलिक का स्थान लिया जिन्होंने 3 अक्टूबर को मेघालय के राज्यपाल के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया । सत्यपाल मलिक को आगे का सेवा विस्तार नहीं दिया गया ।

भौतिकी में नोबेल पुरस्कार की घोषणा

भौतिकी का नोबेल पुरस्कार संयुक्त रूप से अलेन अस्पेक्ट , जॉन एफ क्लाउसर और एंटन जिलिंगर को दिया गया है । अलेन अस्पेक्ट फ्रांस के भौतिक विज्ञानी है , जबकि जॉन एफ क्लाउसर अमेरिका और एंटन जिलिंगर ऑस्ट्रिया के वैज्ञानिक है । इन वैज्ञानिकों के प्रयोगों ने क्वांटम सूचना के आधार पर नई तकनीक का रास्ता साफ किया है ।

भारत की मुमताज खान बनी विश्व हॉकी की वार्षिक स्टार खिलाड़ी

भारतीय फॉरवर्ड हॉकी खिलाड़ी मुमताज खान अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ की उभरती महिला वार्षिक स्टार खिलाड़ी ( राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर ) बनी है । उनके नाम की घोषणा मंगलवार को की गई ।

लखनऊ की रहने वाली 19 वर्षीय मुमताज ने इस वर्ष दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्व कप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था । उन्होंने छह मैचों में 8 गोल किए थे , जिनमें एक हैट्रिक भी शामिल है ।

नितिन मेनन वर्ल्ड कप के लिए अंपायरिंग पैनल में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय

आईसीसी काउंसिल ने टूर्नामेंट के लिए बेस्ट अंपायरिंग पैनल की भी घोषणा की है । इसमें भारत का भी एक अंपायर शामिल है । नितिन मेनन को टूर्नामेंट के लिए चुने गए 16 अंपायरों की लिस्ट में शामिल किया गया है । नितिन पिछले कुछ समय में भारत के बेस्ट अंपायर बनकर उभरे हैं ।

फैजाबाद का नाम बदलकर होगा अयोध्या कैंट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दशहरा समारोह से पहले बड़ा ऐलान किया है । उन्होंने फैजाबाद कैंट का नाम बदलकर अयोध्या कैंट रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है । इससे पहले यूपी की योगी सरकार फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर चुकी है ।

Leave a Reply

Scroll to Top