6 August 2022 Current Affairs in Hindi । 6 अगस्त 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 6 August 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 6 August 2022 in Hindi

6 August 2022 Current Affairs in Hindi
6 August 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 6 August 2022 in Hindi

सुधीर ने पैरा-पावरलिफ्टिंग में जीता गोल्ड

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के पैरा-पावरलिफ्टर सुधीर ने स्वर्ण जीतकर इतिहास रच दिया है । वह राष्ट्रमंडल खेलों में पैरा-पावरलिफ्टिंग में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं ।

इससे पहले 2014 में पावरलिफ्टर सकीना खातून ने कांस्य पदक अपने नाम किया था । सुधीर ने पुरुषों के हेवी वेट केटेगरी में 212 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया ।

यह भारत के लिए बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में छठा स्वर्ण पदक है । इससे पहले वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू , जेरेमी लालनिरूंगा और अचिंता शेउली स्वर्ण जीत चुके हैं । वही, महिला लॉन बॉल और पुरुष टेबल टेनिस टीम ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था । भारत के लिए यह कुल 20वां पदक रहा । इनमें छह स्वर्ण, सात रजत और सात कांस्य पदक शामिल है ।

सेना ने किया अंतरिक्ष आधारित संपत्तियों का परीक्षण

भारतीय सेना ने पांच दिवसीय उपग्रह संचार अभ्यास में परिचालन तत्परता सुनिश्चित करने के लिए अपनी सभी अंतरिक्ष आधारित कंपनियों का परीक्षण किया है । रक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सेना ने रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान रिपोर्ट के लिए संचार, साइबर और विद्युत चुंबकीय प्रभाव पर भी एक अध्ययन पूरा किया है ।

‘स्काईलाइट’ नाम का यह अभ्यास 25 से 29 जुलाई तक चला । भारतीय सेना इसरों से संबंधित कई उपग्रहों की सेवाओं का उपयोग कर रही है । अभ्यास के दौरान स्थिर टर्मिनल, परिवहन योग्य वाहन वाले टर्मिनल, मेन पोर्टेबल और छोटे फॉर्म फैक्टर मैन-पैक टर्मिनल आदि का परीक्षण किया गया ।

सत्येंद्र प्रकाश बने पत्र सूचना ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक

सत्येंद्र प्रकाश ने 1 अगस्त 2022 को पत्र सूचना ब्यूरो (PIB) के प्रधान महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया । उन्होंने जयदीप भटनागर , जो 31 जुलाई 2022 को सेवानिवृत्त हुए, उनका स्थान लिया है ।

सत्येंद्र प्रकाश 1988 बैच के भारतीय सूचना सेवा अधिकारी हैं । इससे पहले सत्येंद्र प्रकाश केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे ।

हरियाणा सरकार ने ‘चिराग योजना’ शुरू की

हरियाणा सरकार ने चिराग योजना शुरू की है । चिराग योजना के तहत मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में उन विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से हैं तथा उनके अभिभावकों की ₹1 लाख 80 हजार या इससे कम होनी चाहिए । सभी पात्रता प्राप्त विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी ।

Cheerag :- Chief Minister Equal Education Relief, Assistance and Grant

रानीखेत में बना भारत का पहला हिमालयन मसाला उद्यान

प्रसिद्ध इतिहासकार शेखर पाठक ने उत्तराखंड में रानीखेत के सोनी में पूरे क्षेत्र में पहेली हिमालयी मसाला उद्यान का उद्घाटन किया है । इस उद्यान को उत्तराखंड वन विभाग के अनुसंधान विंग द्वारा विकसित किया गया है ।

इस मसाला उद्यान को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य भारतीय हिमालय क्षेत्र के विभिन्न मसलों को लोकप्रिय बनाना और उनके बारे में जागरूकता पैदा करना है ।

Leave a Reply

Scroll to Top