आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 7 August 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 7 August 2022 in Hindi

Today Current Affairs 7 August 2022 in Hindi
जगदीप धनखड़ बने नए उपराष्ट्रपति
एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ नए उपराष्ट्रपति बन गए हैं । जगदीप धनखड़ के पक्ष में 528 वोट मिले तथा विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले । जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति की शपथ 10 अगस्त को लेंगे । वे भारत के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे ।
जगदीप धनखड़ ने अपनी राजनीति की शुरुआत जनता दल से की थी । वे 1989 में झुंझुनू (राजस्थान) से सांसद बने थे । वे 1991 में जनता दल छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए । 1993 में अजमेर के किशनगढ़ से विधायक बने । 2003 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए । उन्हें 30 जुलाई 2019 को बंगाल का 28 वां राज्यपाल बनाया गया ।
गूगल ने देश की आजादी की 75वीं की वर्षगांठ पर ‘इंडिया की उड़ान’ परियोजना शुरू की
भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है । इस मौके पर गूगल ने आजादी के 75 साल के सफर में हासिल की गई उपलब्धियों को समेटते हुए एक ऑनलाइन की परियोजना शुरू की है , जिसमें समृद्ध अभिलेखागार और कलात्मक चित्रण के जरिए देश की कहानी बयां की गई है ।
गूगल आर्ट एंड कल्चर द्वारा शुरू की गई परियोजना ‘इंडिया की उड़ान’ देश की उपलब्धियों का जश्न मनाती है और यह ‘इन 75 वर्षों में भारत की अटूट और अमर भावना पर आधारित है ।
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और संस्कृति मंत्रालय तथा गूगल के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित सुंदर नर्सरी में आयोजित एक समारोह में इसका आधिकारिक रूप से शुभारंभ किया ।
13 अगस्त से शुरू होगी भारत की पहली डिजिटल लोक अदालत
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ( RSLSA) और महाराष्ट्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ( MSLSA) द्वारा 13 अगस्त को भारत की पहली पूर्ण डिजिटल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा ।
इस लोक अदालत के डिजिटलीकरण से आम लोगों को अपने घरों में आराम से न्याय प्राप्त करने में सुविधाएं होगी । भारत की पहली एआई-पावर्ड , आधुनिक डिजिटल लोक अदालत का उद्घाटन राजस्थान के जयपुर में आयोजित 18वें अखिल भारतीय कानूनी सेवा प्राधिकरण बैठक के दौरान NALSA के चेयरमैन यूयू ललित द्वारा किया गया था ।
आगामी संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन की थीम होगी ‘LIFE’
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक वैश्विक पहल ‘लाइफ: लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरमेट’ संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन COP-27 की थीम होगी ।
COP-27 मिस्र के शर्म-अल-शेख में आयोजित होगा । पीएम मोदी ने पिछले साल नवंबर में ग्लास्को में आयोजित COP-26 के सत्र के दौरान एक शब्द ‘लाइफ’ का प्रस्ताव दिया था । मिस्त्र 6 से 18 नवंबर तक COP-27 की मेजबानी करेगा ।
आजाद हिंद फौज में मेजर रहे ईश्वर लाल सिंह का निधन
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व आजाद हिंद फौज में मेजर रहे ईश्वर लाल सिंह का सिंगापुर में शुक्रवार को निधन हो गया । वह 92 साल के थे । ईश्वर लाल सिंह 1943 में भारतीय राष्ट्रीय सेना यानी आजाद हिंद फौज में शामिल हुए थे ।