आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 7 May 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 7 May 2022 in Hindi

Today Current Affairs 7 May 2022 in Hindi
विश्व एथलेट्क्स दिवस : 7 मई 2022
हर साल 7 मई को विश्व एथलेटिक्स दिवस मनाया जाता है । यह दिवस युवाओं के बीच खेलों को लोकप्रिय बनाने, स्कूलों और संस्थानों में प्राथमिक खेल के रूप में एथलेटिक्स को बढ़ावा देने और एथलेटिक्स इसके क्षेत्र में नई प्रतिभा और युवाओं को प्रोत्साहित करने और पेश करने के लिए मनाया जाता है ।
बच्चों को ट्रैफिकिंग से बचाएंगे ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ और आरपीएफ
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ के बीच शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए । यह करार एक ट्रैफिकिंग मुक्त देश के लिए छापामारी और बचाव सहायता, क्षमता निर्माण व जागरूकता लाने के लिए किया गया है ।
बचपन बचाओ आंदोलन की स्थापना नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी द्वारा साल 1980 में की गई थी । इसका मकसद बच्चों के खिलाफ होने वाली किसी भी किस्म की हिंसा का खात्मा और एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है, जहां सभी बच्चे मुक्त, स्वस्थ व| सुरक्षित हों और उन्हें अच्छी शिक्षा मिले ।
19वें एशियन गेम्स स्थगित
एशियन गेम्स के 19 वें संस्करण को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है । चीनी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी के चलते यह फैसला लिया गया है । आने वाले समय में एशियन गेम्स के आयोजन के लिए नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा ।
एशियन गेम्स का 19वां संस्करण चीन के ग्वांगझू में 10 सितंबर से 25 सितंबर के बीच आयोजित होना था । एशिया की ओलंपिक परिषद् ने एशियन गेम्स को स्थगित कर दिया ।
राष्ट्रपति ने श्रीलंका में इमरजेंसी लागू करने की घोषणा की
आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में आज रात से इमरजेंसी (आपातकाल) लागू कर दिया गया है । राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने इसकी घोषणा की है । श्रीलंका में लोग लगातार सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं । इस बीच राष्ट्रपति ने आपातकाल लागू करने का फैसला किया है ।
JITO कनेक्ट 2022
6 मई 2022 को प्रधानमंत्री ने ‘JITO Connect 2022’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया । JITO कनेक्ट 2022 पुणे में आयोजन किया जा रहा है । यह तीन दिवसीय कार्यक्रम है जो 6 से 8 मई तक आयोजित किया जाएगा ।
JITO Connect आपसी नेटवर्किंग और वार्ता के जरिए व्यापार और उद्योग की बढ़ोतरी हेतु एक मंच प्रदान करता है । इस कार्यक्रम में व्यापार और अर्थव्यवस्था से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर कहीं सत्र आयोजित किए जाएंगे ।
JITO का पूरा नाम जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन है । इसका मुख्यालय मुंबई में है । यह विभिन्न क्षेत्रों में जैन समुदाय के व्यापारियों, उद्योगपतियों, विभिन्न कार्यकर्ताओं और पेशेवरों का एक विश्वव्यापी निकाय है ।