7 September 2022 Current Affairs in Hindi

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 7 September 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 7 September 2022 in Hindi

7 September 2022 Current Affairs in Hindi
7 September 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 7 September 2022 in Hindi

बांग्लादेश की पीएम ने किया मुजीब छात्रवृत्ति का ऐलान

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को दिल्ली में 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में मारे गए या गंभीर रूप से घायल हुए भारतीय सैनिकों के वंशजों के लिए मुजीब छात्रवृत्ति की घोषणा की ।

उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार बुधवार को प्रदान किए जाएंगे । इस पुरस्कार का नाम हसीना के पिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के नाम पर रखा गया है । रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना के जवानों के परिवार के कुल 200 सदस्यों को स्कॉलरशिप मिलेगी ।

देश के पहले नेजल वैक्सीन को मिली मंजूरी

कोरोना महामारी के खिलाफ भारत को एक और सफलता मिली है । देश की पहली नेजल वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है ।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि भारत बायोटेक द्वारा कोरोना के लिए बनाई गई देश की पहली नेजल वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है । यह भारत का कोविड-19 वायरस के लिए पहला नाक से दिया जाने वाला टीका होगा ।

मिथिला के मखाना को मिला जीआई टैग

केंद्र सरकार ने मिथिला के मखाना को जियोलॉजिकल इंडिकेशन टैग ( GI Tag) दे दिया है । इससे मखाना उत्पादकों को अब उनके उत्पाद का और भी बेहतर दाम मिलेगा ।

मिथिला के मखाना अपने स्वाद, पोषक तत्व और प्राकृतिक रूप से उगाए जाने के लिए मशहूर है । इससे पहले बिहार की मधुबनी पेंटिंग, कतरनी चावल, मगही पान, सिलाव का खाजा, मुजफ्फरपुर की शाही लीची और भागलपुर के जरदालू आम को जीआई टैग दिया जा चुका है ।

सुएला ब्रेवरमैन वनीं ब्रिटेन की गृहमंत्री

ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने पद संभालने के बाद तुरंत कैबिनेट के गठन में जुट गई हैं । उन्होंने अपनी कैबिनेट में भारत के गोवा मुल की सुएला ब्रेवरमैन को शामिल कर उन्हें गृह मंत्री का पद सौंपा है । सुएला ब्रेवरमैन अब तक अटॉर्नी जनरल थी ।

पीटर एल्बर्स ने इंडिगो के सीईओ का पदभार संभाला

पीटर एल्बर्स ने एयरलाइन कंपनी इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पद संभाल लिया है । उन्होंने रोनोजॉय दत्ता की जगह ली है ।

एयरलाइन ने दत्ता के 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने के फैसले के बाद पीटर एल्बर्स को नये सीईओ के लिए नामित किया था । पीटर एल्बर्स इंडिगो के चौथे सीईओ है ।

Leave a Reply

Scroll to Top