आज हम करंट अफेयर्स में “75th Independence Day 2021 Question and Answer in Hindi” के जितने भी महत्वपूर्ण प्रश्न बनते हैं उनके बारे में बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाते हैं ।

2021 Swatantrata Diwas GK Question and Answer
(1) 2021 में कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है ?
➡ 75वां
(2) भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस कहां मनाया गया है ?
➡ लाल किला (दिल्ली )
(3) भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किसने किया है ?
➡ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(4) भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस की थीम क्या है ?
➡ नेशन फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट
(5) भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस किस महोत्सव के रूप में मना रहा है ?
➡ आजादी का अमृत महोत्सव
(6) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव कहां से आरंभ किया था ?
➡ 12 मार्च 2021 को साबरमती आश्रम (अहमदाबाद )
(7) भारत में आजादी का अमृत महोत्सव कब तक मनाया जाएगा ?
➡ 15 अगस्त 2023 तक
(8) भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि कौन है ?
➡ भारतीय ओलंपिक दल
(9) भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या अर्थात 14 अगस्त को कौन सा दिवस मनाने की घोषणा की है ?
➡ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
(10) भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर किस राज्य की पुलिस द्वारा सुरक्षा हेतु “आल आउट ऑपरेशन” लॉन्च किया है ?
➡ मुंबई पुलिस
(11) भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस किस प्रदेश ने देशभक्ति पाठ्यक्रम लॉन्च किया है ?
➡ नई दिल्ली
(12) भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर देश के आधारभूत संरचना के लिए किस योजना को लांच किया है ?
➡ प्रधानमंत्री गति शक्ति प्लान योजना
(13) राष्ट्रीय ऊर्जा मिशन के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस मिशन के बारे में जानकारी दी ?
➡ राष्ट्रीय हाइड्रोजन ऊर्जा मिशन
(14) भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौन सी बार ध्वजारोहण किया है ?
➡ आठवीं बार
(15) भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कितने साल का विजन पेश किया है ?
➡ 25 साल का
(16) आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में कितनी वंदे भारत ट्रेन देश के हर कोने से जुड़ेगी ?
➡ 75 वंदे भारत ट्रेन
(17) भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर देश की बेटियों के लिए कौन सा स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है ?
➡ सैनिक स्कूल
(18) भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कौन सा मंत्र दिया है ?
➡ सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास
(19) भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस महर्षि का जिक्र किया ?
➡ महर्षि श्री अरबिंदो (15 अगस्त- जन्म तिथि )
(20) भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितने मिनट देश को संबोधित किया ?
➡ 88 मिनट
(21) भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए कौन सा नारा दिया है ?
➡ छोटा किसान बने देश की शान
(22) भारतीय रेलवे जीरो कार्बन इमिटर कब तक बनाये जाने की घोषणा की है ?
➡ वर्ष 2030 तक
(23) भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस रंग का साफा पहना था ?
➡ केसरिया रंग
(24) भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रगान के दौरान आसमान से पुष्प वर्षा किस हेलीकॉप्टरों से की गई ?
➡ एमआई-17 1वी
(25) भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर किसने डूडल बनाकर भारतीय संस्कृति परंपरा को दिखाया है ?
➡ गूगल
(26) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गतिशक्ति योजना के लिए कितने रू. के पैकेज की घोषणा की है ?
➡ 100 लाख करोड़
(27) हर योजना के माध्यम से मिलने वाला चावल कब तक पोषण युक्त कर दिया जाएगा ?
➡ वर्ष 2024 तक
(28) सरकार गांव में महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पादों के लिए कौन सा मंच विकसित करेगी ?
➡ ई वाणिज्य मंच
(29) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कब ऊर्जा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनने की घोषणा की है ?
➡ वर्ष 2047 तक
(30) गरीबों को प्रोफेशनल पढ़ाई के लिए किस भाषा पर जोर दिया है ?
➡ मातृभाषा